CTET 2024: क्या इस बार शिक्षक पात्रता परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग? जाने नई अपडेट...
शिक्षक बनाने के लिए ज़रूरी CTET परीक्षा इस बार 7 जुलाई 2024 को आयोजित होगी, इससे जुड़ी नई अपडेट आई है...
इस बार CTET के लिए लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है तथा उनके मन में परीक्षा को लेकर कई सवाल है जैसे- नेगेटिव मार्किंग, पार्सिंग मार्क, तथा एडमिट कार्ड सहित नया प्रश्न
यहाँ हम अभ्यर्थियों के इन सभी सवालो के जबाब यह देने जा रहे है...
नेगेटिव मार्किंग:CTET परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लिहाज़ा अभ्यर्थी सभी प्रश्न वेफ़िक्र हल कर सकते है
पार्सिंग मार्क:परीक्षा में पास होने के लिए 60 प्रतिशत अंक लाना ज़रूरी है हालाकि रिज़र्व कैटेगरी को 55 प्रतिशत अंक लाने होगें
होंगें दो पेपरCTET में दो पेपर होंगें- कक्षा 1-5 के लिए पेपर 1 तथा कक्षा 6-8 के लिए पेपर 2
CTET एडमिट कार्डइस परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से सप्ताह पूर्व ctet.nic.in पर जारी होगा