शिक्षक बनाने के लिए ज़रूरी
CTET परीक्षा का इंतज़ार ख़त्म!
जल्द शुरू होंगे आवेदन,
आगे जाने लेटेस्ट अपडेट-
सीबीएसई द्वारा
दिसंबर 2023 सेशन
की परीक्षा के लिए आवेदन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगें
सीबीएसई परीक्षा नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट
ctet.nic.in
पर जारी करेंगा
नोटिफिकेशन के साथ
परीक्षा तिथि सहित एग्जाम
शेड्यूल जारी किया जाएगा
CTET परीक्षा में दो पेपर लिए जाते है,
कक्षा 1-5 के लिए पेपर-1 जबकि कक्षा 6-8 के लिए पेपर -2
परीक्षा में का आवेदन शुल्क
एक पेपर के लिए 1000 रुपए
जबकि दोनों पेपर के लिए
1200 रुपए निर्धारित है
(SC / ST / Differently Abled Person- 500/600)
CTET परीक्षा में दोनों पेपर 150-150 अंक के होंगें
जिसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
इस परीक्षा में पास होने के लिए
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60%
जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 55% अंक लाने होंगें
सीटेट परीक्षा से जुड़ी नई अपडेट जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं
Learn more