शिक्षक बनाने के लिए ज़रूरी CTET परीक्षा का इंतज़ार ख़त्म! जल्द शुरू होंगे आवेदन,  आगे जाने लेटेस्ट अपडेट-

सीबीएसई द्वारा दिसंबर 2023 सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगें

सीबीएसई परीक्षा नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी करेंगा

नोटिफिकेशन के साथ परीक्षा तिथि सहित एग्जाम शेड्यूल जारी किया जाएगा

CTET परीक्षा में दो पेपर लिए जाते है, कक्षा 1-5 के लिए पेपर-1 जबकि कक्षा 6-8 के लिए पेपर -2

परीक्षा में का आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 1000 रुपए जबकि दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए निर्धारित है (SC / ST / Differently Abled Person- 500/600)

CTET परीक्षा में दोनों पेपर 150-150 अंक के होंगें जिसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

सीटेट परीक्षा से जुड़ी नई अपडेट जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं