Next CTET Exam: कब होगी अगली सीटीईटी परीक्षा? जानें! आंसर-Key से लेकर रिजल्ट जारी होने की नई अपडेट

Spread the love

CTET Exam: शिक्षक बनने के लिए ज़रूरी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फ़रवरी 2023 को समाप्त हो चुकी है, इस बार इस परीक्षा के लिए 32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था तथा अब इस परीक्षा में शामिल हुए शिक्षक परीक्षार्थी आंसर-की तथा रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है। 

Read More: CTET पास करने के बाद कैसे बनें सरकारी शिक्षक? जानें कहाँ निकली है भर्तियाँ

सीबीएसई द्वारा जारी नियमों के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में दो बार जुलाई तथा दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है परंतु कोरोना-काल के बाद से ही सीटेट परीक्षा साल में एक बार आयोजित हो रही है ऐसे में देखना होगा कि इस बार सीटेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी या नहीं?  

CTET Answer Key 2023

7 फरवरी 2023 को  सीटेट परीक्षा खत्म होने के साथ ही परीक्षा में शामिल हुए लाखो अभ्यर्थी अब आंसर की जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी. जिस पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, जिसके बाद सभी प्राप्त आपत्तियों के निराकरण होने के पश्चात फाइनल आंसर-की तथा रिजल्ट जारी होगा.

आमतौर पर सीबीएसई द्वारा परीक्षा समाप्त होने के 1 सप्ताह के भीतर प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी जाती है बात करें विगत वर्ष कि तो साल 2021-22 में आयोजित हुई सीटेट परीक्षा का अंतिम पेपर 21 जनवरी 2022 को हुआ था जिसकी प्रोविजनल आंसर की 30 जनवरी 2022 को जारी कर दी गई थी ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 7 फरवरी को समाप्त हुई सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 15 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in जारी कर दी जाएगी.

परीक्षा में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन?

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा विगत वर्ष से ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है, लिहाजा अलग-अलग दिन परीक्षा होने के कारण किसी शिफ्ट में पेपर कठिनाई स्तर सरल तो किसी शिफ्ट में पेपर का कठिनाई स्तर कठिन होने के कारण परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू किया गया है. ताकि परीक्षार्थियों के मध्य समान प्रतिस्पर्धा को कायम रखा जा सके.

बता दें कि सीबीएसई द्वारा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू करने संबंधित जानकारी पहले ही नोटिस जारी कर दी जा चुकी है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें

CTET 2023 Result

साल 2023 में केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के साथ ही विभिन्न राज्यों में शिक्षकों की बड़ी संख्या में भर्तियां निकलने वाली है जिसमें उत्तर प्रदेश में 17 हज़ार शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सुपर टेट परीक्षा प्रमुख है।

बता दे सुपर टेट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को सीटेट/ यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है, यही कारण है कि सीटेट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा 2023 का रिजल्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी करने की  तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं किया है। 

पिछले साल आयोजित हुई सीटेट परीक्षा का रिजल्ट 9 मार्च 2022  को जारी कर दिया गया था यानी कि 21 जनवरी को पेपर खत्म होने के 45 दिन के भीतर ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया था।

कब होगी, अगली सीटेट परीक्षा?

सीबीएसई के नियमों के अनुसार सीटेट परीक्षा साल में दो बार जुलाई तथा दिसंबर माह में आयोजित यह जाने का नियम है परंतु पिछले 2 वर्ष से सीटेट परीक्षा साल में एक बार ही आयोजित हो रही है ऐसे में यदि सीबीएससी इस बार भी सीटेट परीक्षा एक बार ही आयोजित करता है तो अगली सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन अगस्त या सितंबर माह में जारी किया जा सकता है।

Read More:

KVS EXAM 2023: केंद्रीय विद्यालय में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, सीडीपी से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

CTET Result 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा Answer Key तथा रिजल्ट को लेकर, क्या? है नया अपडेट!


Spread the love

Leave a Comment