Why Mastercard Banned in India: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही मे दुनिया के बड़े कार्ड नेटवर्क मे शुमार मास्टर कार्ड को भारत मे प्रतिबंधित कर दिया है। दरअसल, आरबीआई (RBI) ने बुधवार (14 july 2021) को मास्टरकार्ड एशिया/पैसिफिक पीटीई लिमिटेड (मास्टरकार्ड) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे भारत मे बेन कर दिया हैं.
Read More: जाने! सभी बैंकों के फुल फॉर्म
RBI ने इस लिए लगाया बेन (why mastercard banned in india)
मास्टरकार्ड पर 2018 में जारी नियमों का पालन न करने का आरोप है, जिनके तहत विदेशी कार्ड कंपनियों को भारतीय भुगतान का डेटा स्थानीय सर्वर पर ही रखना होगा और भारत को उसकी उपलब्धता होनी चाहिए. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि अत्यधिक समय और पर्याप्त अवसर देने के बावजूद मास्टरकार्ड ने पेमेंट सिस्टम डाटा के स्थानीय स्टोरेज को लेकर जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन नहीं किया है. आरबीआई द्वारा नोटिस जारी कर कहा गया है कि 22 जुलाई से नए मास्टरकार्ड जारी नहीं किए जा सकेंगे.
क्या ग्राहको को होगा नुकसान?
मास्टरकार्ड पर यह सख्ती मौजूदा ग्राहकों के मामले में नहीं होगी. यानी मास्टरकार्ड मौजूदा ग्राहकों को अपनी सेवाएं जारी रख सकता है. मौजूदा ग्राहकों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. तो अगर आप पहले से मास्टरकार्ड का क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूज कर रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. मौजूदा ग्राहकों को सभी तरह की सेवाएं पहले जैसी ही मिलती रहेंगी.
Also Read: NEET, JEE परीक्षा 2021 के पाठ्यक्रम मे नहीं होगा कोई बदलाव: Education Ministry
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |