MP PATWARI 2023: मध्य प्रदेश GK के इन रोचक सवालों से करें, 15 मार्च से होने वाली MP पटवारी भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी

MP GK for Madhya Pradesh Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश में पटवारी के रिक्त पदों पर लंबे समय से लंबित भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है जिस में शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए हैं देखा जाए तो अब परीक्षा  शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है ऐसी में एक विशेष रणनीति के तहत अभ्यर्थियों को अपने रिवीजन पर फोकस शुरू कर देना चाहिए. ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सके इस आर्टिकल में हम एमपी जीके के कुछ रिवीजन प्रश्नों (MP GK for Madhya Pradesh Patwari Exam 2023) को आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जिन्हें आप को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों को हल कर, परखे अपनी तैयारी का लेबल—MP patwari exam 2023 question on MP GK

1. मध्यप्रदेश के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(a) न्यायमूर्ति पी. वी. दीक्षित

(b) न्यायमूर्ति एम. हिदायतुल्ला

(c) न्यायमूर्ति एच जे कानिया

(d) न्यायमूर्ति अजय माणिकराव खानविलकर

Ans- b

2. रानी दुर्गावती …………….. से संबंधित हैं।

(a) रीवा

(b) ग्वालियर

(c) पन्ना

(d) जबलपुर

Ans- d 

3. मध्यप्रदेश में प्रतिभूति कागज कारखाना कहाँ स्थित है?

(a) होशंगाबाद

(b) देवास

(c) ग्वालियर

(d) धार

Ans- a 

4. सिंगरौली का जिला मुख्यालय …………….. में स्थित है।

(a) बैढन

(b) सिंगरौली नगर

(c) सराय

(d) चितरंगी

Ans- a 

5. सतना में गोला मठ कहाँ स्थित है?

(a) मैहर

(b) नागोड़

(c) पारन

(d) रघुराज नगर

Ans- a 

6. मुरैना में 8वीं से 12वीं शताब्दियों के दौरान 22 मंदिरों का समूह कहां स्थित है?

(a) नरेसर

(b) जौरा

(c) जविया

(d) नूराबाद

Ans- a 

7.  होशंगाबाद में स्थित पर्वत श्रृंखलाओं के नाम बताएँ ।

(a) विंध्य

(b) अरावली

(c) सतपुड़ा

(d) मैकल

Ans- c 

8. किस नदी के तट पर बालाघाट का शहर स्थित है? 

(a) नर्मदा

(b) वैनगंगा

(c) क्षिप्रा 

(d) बेतवा

Ans- b 

9. ‘दक्षिण एशियाई स्पीकर्स’ शिखर सम्मेलन 2017 ………… में आयोजित किया गया था।

(a) नागपुर

(b) जयपुर

(c) इन्दौर

(d) रायपुर

Ans- c

10. गांधीसागर अभ्यारण्य के पश्चिमी और पूर्वी भाग को अलग करने वाली नदी …………. है । 

(a) चंबल 

(b) केन

(c) सोन

(d) यमुना

Ans- a 

11. दतिया का बालाजी सूर्य मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) पार्वती

(b) कालीसिंध

(c) चंबल

(d) पहुज

Ans- d 

12. वनखंडेश्वर मंदिर मध्यप्रदेश में कहां स्थित है?

(a) भिंड

(b) सतना

(c) मुरैना

(d) सिवनी

Ans- a 

13. बरसाती वार्ता मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र का प्रसिद्ध लोकगीत है?

(a) निमाड़

(b) बुंदेलखण्ड

(c) बघेलखण्ड

(d) मालवा

Ans- d 

14. खूनी भंडारा का संबंध मध्यप्रदेश के किस जिले से है?

(a) धार

(b) बड़वानी

(c) बुरहानपुर

(d) अलीराजपुर

Ans- c

15. निम्न में से कौन सी मध्यप्रदेश की नदी यमुना नदी से मुरादगंज उत्तरप्रदेश में पंचनद संगम में मिलती है। 

(a) केन

(b) बेतवा

(c) धसान

(d) चंबल

Ans- d 

Read More:

MPTET Varg 1 Pedagogy: पेडगॉजी के कुछ ऐसे ही प्रश्न एमपीटीईटी वर्ग एक परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

MPTET 2023: एमपीटीईटी Grade-1 परीक्षा में पेडगॉजी सेक्शन के अंतर्गत पूछे जा सकते हैं नई शिक्षा नीति 2020 से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment