CBSE प्राइवेट स्टूडेंट्स की मांग, रेगुलर स्टूडेंट की तरह हो Evaluation, twitter पर #PromoteCBSEPrivateStudents किया ट्रेंड

CBSE Class 12 Private Compartment Exam 2021 News Update: हाल ही मे CBSE 12वी एग्जाम कैंसिल होने के बाद नई evaluation policy के साथ सीबीएसई 12वी के नियमित छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी कर चुकी है। इसके साथ ही CBSE प्राइवेट स्टूडेंट्स भी मांग कर रहे है कि उनका रिजल्ट भी आंतरिक मूल्यांकन (evaluation based on a marking scheme) के आधार पर किया जाए जो फॉर्मूला सीबीएसई ने अपनाया है उसी के जरिए उन्हें भी पास किया जाए।

छात्रो ने टिवीटर पर #PromoteCBSEPrivateStudents के जरिये एग्जाम रद्द कराने की मांग

Social media website Twitter पर CBSE Private Compartment के छात्र परीक्षा निरस्त कर आंतरिक मूल्यांकन के साथ परिणाम जारी करने की मांग कर रहे है इसके लिए वे हेज टेग #helpCBSEprivatestudents #CBSEprivatestudentslivesmatter #PromoteCBSEPrivateStudents के माध्यम से अपनी बात रख रहे है-

https://twitter.com/AnkitRo63204558/status/1416340833104654337

बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने हाल ही में 1 जून को बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद कक्षा 12 के छात्रों के मूल्यांकन के लिए मार्किंग स्कीम की घोषणा की थी. मार्किंग स्कीम के अनुसार 30:30:40 के फार्मूले के आधार छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 10, 11 और 12 में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया है।

यदि आप भी CBSE Class 12 Private Compartment के छात्र है तो आप परीक्षा को लेकर अपने विचार कमेंट कर शेअर कर सकते है। साथ ही आप CBSE परीक्षा से संबन्धित नवीनतम अपडेट के लिए हमारे Social Media handle से जुड़ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Read More: CBSE Class 10 English Topper Answer Sheet [Download PDF]

Leave a Comment