Indian Army TGC 134 Admission 2021: भारतीय सेना मे टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने पूरी जानकारी

Army TGC 134 Admission 2021: भारतीय सेना ने टेक्निकल टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC 134) मे प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है ऐसे सभी योग्य एवं इक्षुक अविवाहित (male) ग्रेजुएट इंजीनियर जो  Civil/ Building Construction Technology, Architecture, Mechanical etc. ट्रेड से इंजीनियर डिग्री धारक है वे भारतीय सेना की आधिकारिक साइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से Indian Army TGC 134 कोर्स मे दाखिले के लिए आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल मे हम Army TGC-134 कोर्स मे प्रवेश के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेअर कर रहे है। 

Indian Army TGC 134 Admission 2021
Indian Army TGC 134 Admission 2021

भारतीय सेना 134 वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-134) के लिए महत्वपूर्ण निर्देश-

  • सेना में टीजीसी-134 वें कोर्स के लिए ऑनलइन आवेदन सेना की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर उपलब्ध हैं।
  • सेना में टीजीसी-134 वें कोर्स के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर है।
  • अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2022 को 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इंडियन आर्मी टीजीसी-134वें कोर्स में कुल सीटों की संख्या 40 है
  • चयनित अभ्यर्थियों को सेना में स्थाई कमिशन के लिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), देहरादून में ट्रेनिंग दी जाएगी।

Indian Army TGC 134 course Trades

टेक्नोलॉजी/ इंडस्ट्रियल/ मैन्युफैक्चरिंग/इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन, फाइबर ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन, एवियोनिक्स, एयरोनॉटिकल / एयरोस्पेस, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग / कंप्यूटर प्रौद्योगिकी / एम। एससी। कंप्यूटर विज्ञान, दूरसंचार, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, आर्किटेक्चर और  सिविल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम्स में एडमिशन दिया जाएगा।

Indian Army TGC 134 course 2021 Important Date & links

Indian Army TGC 134 course Notification Date17 August 2021
Application Date (Indian Army TGC 134 Admission 2021)17 August to 15 September 2021
Official Website https://joinindianarmy.nic.in/

To Get the Latest Updates and News Join our social media handle link mention below.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment