TODAY CTET Exam Analysis 2021( 30 December shift 1): केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन 16 दिसंबर से किया जा रहा है यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा इस बार ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है. अब तक सीटेट एग्जाम की कई सिफ्ट की परीक्षा आयोजित की जा चुकी है जबकि कई शिफ्ट की परीक्षा होना अभी बाकी है. आज 30 दिसंबर 2021 की पहली शिफ्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है उनके लिए यहां हम आज की परीक्षा में पूछे गए सवाल तथा अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण करेंगे.
आज CTET एग्ज़ाम की पहली शिफ़्ट में परीक्षार्थियों का फीडबैक-
आज 30 दिसंबर की पहली शिफ्ट की परीक्षा छूटने के बाद अभ्यर्थियों के मिले-जुले फीडबैक देखने को मिले. लगभग सभी अभ्यर्थियों ने बताया कि आज के पेपर का लेवल इजी टू मॉडरेट था. आज पेपर में ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ (CDP) के सवाल काफी आसान पूछे गए थे पिछली शिफ़्ट की हाई तरह इस शिफ़्ट में भी वाइगोत्सकी, कोहलवर्ग, जीनपियाजे, नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित सीधे-सीधे सवाल पूछे गए थे. हिंदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत भाषा के अंतर्गत पूछे गए सवाल काफी आसान थे. इसके साथ ही पैसेज के सवाल मॉडरेट लेवल के थे. कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर में 150 सवालों में से 110 से 120 सवाल आसानी से करने योग्य थे. सभी सवाल सिलेबस के अनुसार ही पूछे गए थे ऐसा कोई सवाल नहीं था जो पाठ्यक्रम से बाहर हो.
आज CTET PAPER-1 में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल- Today CTET PAPER 1 Analysis 30 December 2021
CDP बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र – Moderate
- बच्चे में मात्रात्मक और गुणात्मक विकास से संबंधित प्रश्न पूछा गया
- वाइगोत्सकी के ZPDऔर सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत से प्रश्न पूछे गए
- जीन पियाजे से प्रश्न पूछा गया
- नई शिक्षा नीति 2020 का प्रयोग ……को उत्साहित करने के लिए बल देता है
- सामाजिकरण से भी प्रश्न पूछे गए
- कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत से प्रश्न पूछा गया कि एक बच्चे को स्कूल में किसी के द्वारा उपहार दिया गया तो वह कहती है कि मैं भी उसे कुछ दूंगी
- पढ़ने के कौशल से संबंधित प्रश्न पूछा गया
- अधिगम अक्षमता में डिस्लेक्सिया डिसग्राफिया डिस्केलकुलिया आदि को सुमेलित करने को कहा गया
- समावेशी शिक्षा से भी प्रश्न पूछे गए
- Assimilation से प्रश्न पूछा गया
- हावर्ड गार्डनरकी बहु बुद्धि सिद्धांत से 2 सवाल पूछे गए
- लैंगिक रूढ़िवादिता पर आधारित भी प्रश्न पूछे गए
- NEP किस पर बल देती है
English Language –Moderate
- पेडगॉजी में वाइगोत्सकी के स्कैफोल्डिंग और ZPD के अलावा नोम चोम्स्की के LAD पर भी प्रश्न पूछे गए
- passage -दो पैसेज पूछे गए थे (parents and children story based)
Hindi Language –Moderate
- हिंदी भारत में कौन सी भाषा है ?
- समास से संबंधित प्रश्न पूछा गया
- दुर्व्यवहार का संधि विच्छेद पूछा गया ?
संस्कृत भाषा – Easy to Moderate
- संधि विच्छेद पर एक सवाल पूछा गया
- प्रत्यय प्रश्न पूछे गए
- पेडगॉजी और गद्यांश पद्यांश पूछे गए
- विभक्ति से 2 से 3 प्रश्न पूछे गए
EVS पर्यावरण अध्ययन– Moderate to Difficult
- भारत में सबसे पुराना उपवन कौन सा है
- गांव में महिलाएं अनाज से भूसी को अलग करने के लिए कौन सी विधि का उपयोग करती हैं
- भारत में भोजन बनाने के लिए किस तेल का प्रयोग सबसे कम होता है
- पर्यावरण शिक्षण अधिगम …….. उपागम का अनुसरण करता है
- पेडगॉजी में पूछा गया कि एक पर्यावरण की अध्यापिका बच्चों को बगीचे में पढ़ा रही है तो वह उनको किस प्रकार की शिक्षा दे रही है
- रेड डाटा बुक से क्या तात्पर्य है
- समुद्र तट से जुड़े हुए राज्य से प्रश्न पूछा गया
- शिक्षक क्लास में मानचित्र लेकर आते हैं तो वह किस प्रकार की शिक्षा दे रहे हैं
- जीवो में सहजीवी से संबंधित प्रश्न पूछा गया
- विशेष क्षेत्रीय प्रजाति पर आधारित प्रश्न भी पूछा गया
- अबू धाबी, ट्रेन और मानचित्र पर आधारित प्रश्न भी पूछे गए
Mathematics गणित– Moderate
- भिन्न से एक से दो प्रश्न पूछे गए
- 36,54,90 का HCF और LCM से संबंधित प्रश्न पूछे गए
- भिन्न पर आधारित प्रश्न भी पूछा गया
- सिंपलीफिकेशन से भी प्रश्न पूछे गए
- समय और घड़ी पर भी सवाल पूछे गए
ये भी पढ़ें…
Today CTET Exam Analysis: [27 Dec. Shift 1] पहली शिफ्ट की परीक्षा ख़त्म, जाने कैसा रहा आज का पेपर
CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |