EVS Questions for Super TET: उत्तर प्रदेश में प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु 17000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी विधानसभा चुनाव के चलते शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में पहले ही बहुत विलंब हो चुका है लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि जल्दी है भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि इस परीक्षा में केवल सीटीईटी अथवा यूपीटीईटी क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं.
सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर में पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा पैटर्न पर आधारित EVS के इन सवालों से करें सुपर टेट की बेहतर तैयारी—Super TET 2022 EVS Practice Questions
Q. टोरण्टो सम्मेलन कब आयोजित किया गया था ?
(a) 1985
(b) 1988
(c) 1990
(d) 1992
उत्तर – b
Q. आवास के आधार पर जैव विविधता का मापन करना कहलाता है ?
(a) अल्फा मापन
(b) बीटा मापन
(c) गामा मापन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – c
Q. भारतीय उपमहाद्वीप में हिन्दी के बाद दूसरी बोली जाने वाली सर्वाधिक भाषा है?
(a) उर्दू
(b) उडिया
(c) तमिल
(d) बांग्ला
उत्तर – d
Q. निम्नलिखित विकल्पों में से क्रैकिंग गैस के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(b) सल्फर डाइ ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – b
Q. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस प्रत्येक वर्ष निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 15 सितम्बर
(c) 4 नवंबर
(d) 14 दिसंबर
उत्तर – d
Q. बेन्जीन के कारण किस रोग की सम्भावना सर्वाधिक होती है ?
(a) हार्टअटैक
(b) रक्त कैंसर
(c) न्यूमोनिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – b
Q. असत्य कथन की पहचना करे ?
(a) ऊर्जा का प्रवाह खाद्य जाल में एक दिशा में होता है
(b) ऊर्जा एक निश्चित क्रम का अनुसरण करती है
(c) ऊर्जा अधिकतम पाँच स्तरों तक गति करती है
(d) लिण्डमैन ने 10% का नियम 1942 ई. में दिया था
उत्तर – c
Q. आक्रामक संकटापन्न जीव किस सूची में शामिल किये जाते हैं ?
(a) रेड डाटा सूची
(b) पिक डाटा सूची
(c) ग्रीन डाटा सूची
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – b
Q. वायुमंडल की किस परत को रासायन मंडल भी कहते हैं
(a) क्षोभ मंडल
(b) समताप मंडल
(c) आयन मंडल
(d) मध्य मंडल
उत्तर – b
Q. प्रकाश संश्लेषण के द्वारा हरे पौधे पैदा करते हैं
(a) खनिज
(b) कार्बनिक द्रव्य
(c) पोषक तत्व
(d) अकार्बनिक द्रव्य
उत्तर -b
Q. म्रिस्टल किस देश की स्थानीय पवन है
(a) यू.एस.ए.
(b) आस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) फ्रांस
उत्तर – d
Q. निर्वहनीय विकास किस अवधारणा का परिणाम है
(a नियति वादी
(b) सम्यवादी
(c) नवनियती वादी
(d) साकल्य वादी
उत्तर – c
Q. निम्न में से कौन-सा जीवमंडल का अजैविक घटक नहीं है
(a) मृदा
(b) कवक
(c) प्रोटीन
(d) फास्फोरस
उत्तर -b
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (EVS Questions for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं