यूपी सरकार नें किया निजी संस्थानों के टेक्निकल कौर्सेज़ के शुल्क में संशोधन, जानें कितना निर्धारित हुआ है शुल्क 

UP Government: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के तकनीकी स्वचालित/निजी संस्थानों द्वारा कराए जानें वाले इंजीनियरिंग डिग्री व डिप्लोमा कौर्सेज़ के शुल्क में संशोधन किया जाएगा। एड्मिशन एंड फ़ी रेगुलरिटी कमेटी, उत्तरप्रदेश (AFRC, UP) द्वारा इंजीनियरिंग के डिग्री व डिप्लोमा कौर्सेज़ के सत्र 2022-23 के लिए फ़ी ऑर्डर (शुल्क आदेश) जारी किया गया है।  

संस्थानों को देना होगा एक स्वीकृति पत्र, अस्वीकृत होनें पर संस्थान दर्ज करें आवेदन 

एएफ़आरसी के सचिव राजेश चन्द्र नें बताया, कि जो संस्थान कमेटी द्वारा निर्धारित किए गए शुल्क से सहमत हैं, उन्हें फ़ी ऑर्डर जारी होने के 15 दिनों के अंदर एएफ़आरसी की आधिकारिक वेबसाइट afrcup2018.in पर एक स्वीकृति पत्र अपलोड करना होगा। 

इसके अतिरिक्त यदि कोई संस्थान कमेटी द्वारा निर्धारित शुल्क से सहमत नहीं हैं तथा एक अलग शुल्क निर्धारित करना चाहते है, वे एएफ़आरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर 1 महीने के अंदर व्यय विवरण के साथ उचित प्रस्ताव प्रस्तुत करें। साथ ही सचिव नें बताया, कि ऐसे संस्थानों के लिए कमेटी द्वारा मूल्यांकन के बाद अलग शुल्क निर्धारित किया जाएगा। 

कमेटी द्वारा केवल ट्यूशन शुल्क किया गया है निर्धारित 

एएफ़आरसी द्वारा जारी इस फ़ी ऑर्डर के अनुसार निजी/स्वचालित संस्थानों में बी.टेक प्रोग्राम के लिए शुल्क 55,000 रु. तथा इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कौर्सेज़ के लिए 30,150 रु. शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि आपको बता दें, कमेटी द्वारा छात्रावास शुल्क, परीक्षा शुल्क एवं सुरक्षा शुल्क आदि को शामिल नहीं किया है, निर्धारित शुल्क केवल संस्थान के ट्यूशन शुल्क के रूप में लिया जाएगा।

इन कौर्सेज़ के लिए देना होगा इतना शुल्क (Technical Courses fee revised by UP Government)

इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के सत्र 2022-23 के लिए संशोधित शुल्क-

CourseRevised fee
BTechRs 55,000
BPharmaRs 63,300
BArchRs 57,730
BFARs 85,520
BFADRs 85,520
BHMCTRs 70,000
MBARs 59,700
MCARs 55,000
MPharmaRs 68,750
MArchRs 57,500
MTechRs 57,500
BVocational coursesRs 26,900
MBA Integrated coursesRs 25,750

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कौर्सेज़ के सत्र 2022-23 के लिए संशोधित शुल्क-

CourseRevised Fee
Diploma in engineeringRs 30,150
DPharmaRs 45,000
DArchRs 30,250
DHMCTRs 31,300

ये भी पढ़ें-

UP TGT PGT 2022: शिक्षक भर्ती के लिए 9 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति 

Leave a Comment