CTETREET

CTET July 2023: शिक्षा मनोविज्ञान में पावलव के ‘शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Pavlov Classical Conditioning Theory Important MCQ’s: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 अगस्त को ऑफलाइन OMR शीट पर ली जाएगी, शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगें, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहें तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है।

CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में “बालविकास शिक्षा शास्त्र” (CDP) विषय के अंतर्गत शिक्षा मनोविज्ञान में पावलव के ‘शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत’ से जुड़े सवाल हमेशा ही पूछे जाते है लिहाज़ा परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आपको इस सिद्धांत से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवाल एक बार ज़रूर पढ़ लेना चाहिए। विगत परीक्षाओं में बार-बार पूछे गये कुछ प्रश्न इस आर्टिकल में शेयर किए गये है जिन्हें आपको ज़रूर पढ़ लेना चाहिए।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और पेडगॉजी से संबंधित सवाल लेकर आ रहे हैं, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जरूर करना चाहिए. अधिक जानकारी के लिये आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य ज़रूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

पावलव के सिद्धांत से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं कई सवाल क्या आप जानते हैं इनके जवाब?—Pavlov classical conditioning theory Based MCQ for CTET Paper 1 & Paper 2

1. राजू खरगोश से डरता था। शुरू में खरगोश को राजू से काफी दूर रखा गया। आने वाले दिनों में हर रोज खरगोश और राजू के बीच की दूरी कम कर दी गई। अन्त में राजू की गोद में खरगोश को रखा गया और राजू खरगोश से खेलने लगा। यह प्रयोग उदाहरण है- /Raju frightened to rabbit. Firstly Raju kept at distance to rabbit but in nearby days rabbit and Raju’s distance always did less and lastly rabbit was kept in Raju’s lap and he played to rabbit. This experiment was example of –

(a) प्रयत्न एवं त्रुटि सिद्धांत/Trial and Error theory

(b) शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत /Classical Conditioning Theory 

(c) क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत/Instrumental Conditioning Theory

(d) उपर्युक्त सभी/All of above 

Ans- b

2. पाँच वर्ष का राजू अपनी खिड़की के बाहर तूफान को देखता है। बिजली चमकती है और कड़कने की आवाज आती है। राजू शोर सुनकर उछलता है। बार-बार यह घटना होती है। फिर कुछ देर शांति। यह उदाहरण है- /Five year old Raju watches the storm outside his window, lightning flashes and sound came of thundering. Raju jumps by listen to noise. This incident occurs again and again and then peace. This is an example of – 

(a) शास्त्रीय अनुबंधन /Classical Conditioning Theory 

(b) क्रियाप्रसूत अनुबंधन /Instrumental Conditioning Theory

(c) प्रयत्न एवं भूल /Trial and Error 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं/None of above

Ans- a

3. निम्न में से किसको वर्ष 1904 में अधिगम के सिद्धांत पर अग्रणी कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया?/Who’s got Nobel Prize for his leading work for Learning in year 1904?

(a) आर.एम. गेने /R.M.Gayne 

(b) जे. एस. ब्रूनर/J.S.Bruner

(c) लेव वाइगोत्सकी/Lev Vygotsky 

(d) ईवान पावलोव/Ivan Pavlov

Ans- d

4. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है?/Which pair is correct?

(a) कर्ट लेविन मानवातावदी अधिगम सिद्धांत/Kurt Levin- Humanistic Learning theory

(b) थॉर्नडाइक-संयोजनवाद/Thorndike-Connectivist

(c) मैसलो-अधिगम संबंधी क्षेत्र सिद्धांत/Maslow-Learning related theory 

(d) स्किनर-शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत/Skinner-Classical conditioning theory 

Ans- b

5. एक बच्चा किसी डॉक्टर को देखने पर ही भयभीत हो जाता है क्योंकि उसके पूर्व के अनुभव में डॉक्टर का इन्जेक्शन की सुई दिए जाने से संबंध है, यह उदाहरण है -/A child is frightened as he sees the doctor because his past experience is related by given injection to him, this is example of –

(a) प्राचीन अनुबंधन का /Classical Conditioning Theory

(b) क्रिया प्रसूत अनुबंधन का/Instrumental Conditioning Theory

(c) प्रयास एवं त्रुटि का/Trial and Error 

(d) उपर्युक्त सभी /All of above

Ans- a

6. एक बालक काली गाय, काली कुत्ता तथा काली वस्तुओं को देखकर डरने लगता है। इस प्रकार के अनुबंधन में चिह्नित है-/A boy frightened to see black cow, black dog and black things. This type of conditioning shows?

(a) अनुक्रिया अनुबंधन /Response conditioning

(b) उद्दीपक सामान्यीकरण/Stimulus Generalization

(c) अनुक्रिया सामान्यीकरण /Response Generalization 

(d) कोई नहीं/None from above

Ans- b

7. पॉवलाव के प्रयोग में कुत्ते का घंटी बजने पर लार आने की क्रिया कहलाती है -/What is called the process of saliva on ringing the bell in Pavlov experiment?

 (a) स्वाभाविक अनुक्रिया/Instinctive Response 

(b) प्राकृतिक अनुक्रिया/Natural Response

(c) संबंध अनुक्रिया /Related Response 

(d) संबंध उद्दीपक/Related Stimulus

Ans- c

8. पॉवलाव के प्रयोग में, कुत्ता ना केवल माँस प्रदाता के मास सीधे मुँह में रखने से लार टपकाता है, किन्त इससे पहले भी अर्थात् जब सीढ़ियों से नीचे आने वाले प्रशिक्षक के कदमों की आवाज सुनता है। इस संवृत्ति को कहा जाता है -/In Pavlov’s experiment Dog doesn’t produce Saliva not only kept meat direct at mouth by given meat provider but also before it when dog hears the footsteps of the instructor coming down the stairs. What is it called?

(a) विलोपन/Extinction 

(b) बिना शर्त प्रोत्साहन/Reinforcement without condition

(c) अनुकूलित उत्तेजना /Customized Stimulation

(d) तत्परता/Readiness

Ans- c

9. पॉवलाव के शास्त्रीय अनुबंधन में -/In Pavlov’s Classical Conditioning –

(a) पहले भोजन, इसके बाद ध्वनि उत्पन्न की गई। /First Food, than sound produced 

(b) पहले ध्वनि, तत्पश्चात भोजन प्रस्तुत किया गया।/First sound, than food presented 

(c) भोजन व ध्वनि साथ-साथ प्रस्तुत किए गए /Food and sound presented simultaneously 

(d) सिर्फ भोजन प्रस्तुत किया। /Only Food presented

Ans- b

10. क्लासिकी अनुबंधन में भोजन के प्रति लार की अनुक्रिया है-/In Classical Conditioning response of Saliva for food is

(a) यू.सी.एस./U.C.S

(b) सी.एस./C.S

(c) सी. आर./C.R

(d) यू.सी.आर./U.C.R

Ans- d

11. अधिगम का संबंध-प्रतिक्रिया सिद्धांत निम्न में से किसने प्रतिपादित किया? /Whose propounded relation-response theory?

(a) बी. एफ. रिकनर /B.F.Skinner

(b) सी. एस. हल./C.S.Hull

(c) ई.एल. थार्नडाइक/E.L.Thorndike 

(d) आई.पी. पॉवलाव /I.V.Pavlov

Ans- d

12. परम्परागत संबंधता का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया? /Whose propounded Classical relation theory ?

(a) पॉवलाव ने/Pavlov

(b) अल्बर्ट बन्दुरा ने/Bandura

(c) स्किनर ने/Skinner 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं/None from above

Ans- a

13. पॉवलाव के अनुबंधन प्रयोग में भोजन के पूर्व उपस्थित ध्वनि को क्या कहते हैं?/What is sound present before a meal in Pavlov’s conditioning experiment called? 

(a) अनुबंधित उद्दीपक /Conditioned stimulus

(b) अनानुबंधित उद्दीपक/ Unconditioned Stimulus

(c) विलम्बित उद्दीपक /Delayed stimulus

(d) ध्वन्यात्मक उद्दीपक /Phonetic Stimulus

Ans- a

14. थॉर्नडाइक का सिद्धांत जाना जाता है -/Thorndike’s theory known as?

(a) संज्ञानात्मक/Cognitivist

(b) समाजवाद/Socialism

(c) संयोजनवाद /Connectionism

(d) साहचर्यवाद/Associationism

Ans- c

15. पॉवलाव के अनुबंधन प्रयोग में केवल ध्वनि के उपस्थित करने पर होने वाली अनुक्रिया को कहते हैं -/The response called on present only sound in Pavlov’s conditioning experiment?

(a) अनानुबंधित अनुक्रिया/Unconditioned response

(b) अनुबंधित अनुक्रिया /Conditioned Response

(c) अव्यक्त अनुक्रिया/Latent Response

(d) अदृश्य अनुक्रिया/Invisible Response

Ans- b

Read more:

CTET 2023: गणित शिक्षण के अंतर्गत वेन हिले के सिद्धांत से हर बार पूछे जातें है ये सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने CTET परीक्षा के लिए “शिक्षा मनोविज्ञान” (Pavlov Classical Conditioning Theory) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया CTET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button