NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी एक्जाम का रिजल्ट आने के बाद अब राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने MBBS कॉलेजों में एडमिशन को लेकर सख्त रुख अपना लिया है. दरअसल हाल ही में NMC ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक गाइडलाइन जारी की है जिसमें संस्थानों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी हाल में MBBS 1st ईयर में 1 अगस्त या फिर 30 अगस्त तक एडमिशन दे देवें हैं इसे लेकर जरूरी नियम तथा गाइडलाइन भी जारी की गई हैं.
गार्डन में बताया गया है कि 30 अगस्त के बाद एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट की डिग्री मान्य नहीं होगी, 20 जून को जारी किए गए इस नोटिस के मुताबिक नए नियम शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 में मेडिकल कॉलेज में MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश पर लागू होंगे.
आपको बता दें कि NMC की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर सभी से निर्देश अपलोड कर दिए गए हैं. MBBS में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट का फर्स्ट ईयर पाठ्यक्रम 1 अगस्त 2023 से शुरू होगा.
इस बार neet-ug परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को किया गया था जिसका परीक्षा परिणाम 13 जून को जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा भरण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 नंबर इसको किए हैं.
NEET UG 2023 CUTOFF
कैटेगरी | कट-ऑफ अंक (नंबर) | पर्सेंटाइल |
---|---|---|
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस | 720-137 | 50th |
ओबीसी, एससी, एसटी | 136-107 | 40th |
यूआर/ईडब्ल्यूएस और पीएच | 136-121 | 45th |
ओबीई/एससी+पीएच | 120-107 | 40th |
एसटी+पीएच | 120-108 | 40th |
इस साल NEET-UG परीक्षा के लिए 20,86,462 कैंडिडेट ने आवेदन किए थे जिसमें से 20,38,596 कैंडिडेट नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए तथा रिजल्ट जारी होने के पश्चात 11,45,976 कैंडिडेट क्वालीफाई हुए हैं.
READ MORE:
NEET Result 2023: NTA ने जारी किया नीट यूजी परीक्षा परिणाम, देखें टॉपर लिस्ट
NEET के लिए लागू हुए नए नियम, 12वीं में पासिंग परसेंटेज के आधार पर नीट परीक्षा में बैठ सकेंगे छात्र