IBPS Clerk 2022 Notification: आईबीपीएस नें क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन किया जारी, यहाँ जानें आवेदन का तरीका 

IBPS Clerk 2022 Notification: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानि IBPS द्वारा पब्लिक सैक्टर बैंकों में क्लर्क नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफ़िकेशन के अनुसार क्लर्क नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया आज दिनांक 1 जुलाई 2022 से प्रारंभ की जाएगी। इच्छुक व नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थी 21 जुलाई 2022 तक आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

जानें कौन कर सकता है आवेदन 

आईबीपीएस द्वारा जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार क्लर्क नियुक्ति में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम ये योग्यताएँ होना आवश्यक है- 

  • अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। 

जानें किस श्रेणी के अभ्यर्थी को देना होगा कितना आवेदन शुल्क

आईबीपीएस द्वारा संबन्धित श्रेणी के लिए कितना शुल्क निर्धारित किया गया है, इसकी जानकारी-

  • सामान्य/ओबीसी/ईडबल्यूएस श्रेणी – 850 रु. 
  • एससी/एसटी/पीएच श्रेणी – 175 रु. 

अभ्यर्थी आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वालेट व कैश कार्ड के जरिये जमा कर सकते हैं। 

कुल 6,035 रिक्त पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति 

इस वर्ष आईबीपीएस द्वारा कुल 6,035 क्लर्क पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। सर्वाधिक रिक्त पद उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल राज्य में है। किस राज्य में कितने पद रिक्त हैं, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है- 


State Name
Total PostState NameTotal Post
Andaman & Nicobar04Andhra Pradesh209
Arunachal Pradesh14Assam157
Bihar281Chandigarh12
Chhattisgarh104Dadar Nagar / Daman Diu01
Delhi NCT295Goa71
Gujarat304Haryana138
Himachal Pradesh91Jammu & Kashmir35
Jharkhand69Karnataka358
Kerala70Lakshadweep05
Madhya Pradesh309Maharashtra775
Manipur04Meghalaya06
Mizoram04Nagaland04
Odisha126Puducherry02
Punjab407Rajasthan129
Sikkim11Tamil Naidu288
Telangana99Tripura17
Uttar Pradesh1089Uttrakhand19
West Bengal528Total6035

ऐसे कर सकते हैं आवेदन (How to Apply for IBPS Clerk Exam 2022 )

अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं- 

Step-1. सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Clerk Recruitment’ के टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. स्क्रीन पर दिख रहे “Notification and Apply” के लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. पूछी गई जानकारी दर्ज करें व आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 

Step-5. आवेदन शुल्क जमा कर फ़ाइनल सबमिट पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें-

SSC MTS Admit Card 2022: एसएससी नें एमटीएस परीक्षा के लिए सभी रीजन के एड्मिट कार्ड किए जारी, ऐसे कर सकेंगे डाऊनलोड 

Leave a Comment