IBPS Clerk 2022 Top Scoring Topics: जानें कौनसे टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक

Spread the love

IBPS Clerk Prelims 2022 Top Scoring Topics: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानि IBPS द्वारा क्लर्क नियुक्ति परीक्षा 28 अगस्त एवं 3 व 4 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। IBPS द्वारा इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एड्मिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये गए हैं। अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा के सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अवश्य ही इस समय अपनी परीक्षा की तैयारी में लगे होंगे। यदि अभ्यर्थी को परीक्षा की दृष्टि से अधिक आवश्यक है टॉपिक की सूची मिल जाए, तो अभ्यर्थियों को तैयारी में सहायता मिलेगी। आपकी इसी सहायता के लिए आज हम IBPS क्लर्क की प्रिलिम्स परीक्षा के महत्वपूर्ण टॉपिक आपके साथ साझा करने वाले हैं। ये टॉपिक जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें। 

Read More: IBPS Clerk Admit Card 2022: आईबीपीएस क्लर्क नियुक्ति परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाऊनलोड 

आइए सबसे पहले जान लें परीक्षा पैटर्न– IBPS Clerk 2022 EXAM PATTERN

किसी भी परीक्षा में बेस्टर प्रदर्शन के लिए सबसे अधिक आवश्यक होता है उस परीक्षा का परीक्षा पैटर्न। यदि आपको परीक्षा पैटर्न अच्छे से पता होगा, तो परीक्षा की तैयारी करने में कठिनाई नहीं होगी। आइए IBPS क्लर्क नियुक्ति की प्रिलिम्स परीक्षा का परीक्षा पैटर्न जान लें। 

यह एक कम्प्युटर आधारित परीक्षा है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा। बता दें, सभी विषयभागों के लिए निश्चित समयावधि निर्धारित की गई है। परीक्षा के लिए ओवरऑल कुल 1 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में किन-किन विषयों से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, इसका विवरण नीचे तालिका में दिया गया है। 

Subject No. of Question Maximum marks Duration  
English Language303020 मिनट 
Reasoning Ability353520 मिनट
Numerical Ability353520 मिनट
Total10010060 मिनट (1 घंटा)
Exam pattern of IBPS Clerk Prelims 2022 

जानें कौन से टॉपिक हैं आवश्यक (Top Scoring Topics of IBPS Clerk Prelims Exam)

चूँकि, परीक्षा के लिए अब अधिक समय नहीं है, अतः जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे इस समय परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिकों का रिवीजन कर रहे होंगे। लेकिन परीक्षा का सिलैबस बहुत बड़ा होने के कारण अभ्यर्थी परेशान हो जाते हैं, कि कौन सा टॉपिक महत्वपूर्ण होगा। अभ्यर्थियों को परेशान न होना पड़े इसलिए परीक्षा के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण तथा स्कोरिंग टॉपिक की सूची हम आपको बताने वाले हैं। टॉपिकों की विषयवार सूची नीचे दी गई है- IBPS Clerk 2022 Top Scoring Topics

1. English Language 

  • Reading Comprehension- 7 to 10 marks 
  • Para Jumbles- 5 marks 
  • Word Swap/Word Usage/Word Rearrangement- 5 to 10 marks 
  • Misspelled Word- 5 marks 
  • Error Detection/Error Correction- 5 marks  
  • Cloze Test- 5 marks 
  • Phrase Replacement- 5 marks 

2. Reasoning Ability

  • Puzzles and Sitting Arrangement- 15 to 20 marks 
  • Alphanumeric Series- 5 to 10 marks 
  • Syllogism and Inequality- 8 to 10 marks 
  • Ranking and Direction- 2 to 3 marks 
  • Coding and Decoding- 2 to 5 marks
  • Blood Relation- 2 to 5 marks 

3. Numerical Ability 

  • Simplification- 10 to 15 marks 
  • Series/Quadratic Equation- 5 marks 
  • Data Interpretation- 5 to 10 marks 
  • Arithmetic- 10 to 15 marks

ये भी पढ़ें-

IBPS Recruitment 2022: बैंक पीओ/एमटी के लगभग 6000+ पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ, जानें अन्य जानकारी


Spread the love

Leave a Comment