News

“भारत जल्द ही बनेगा शिक्षा का वैश्विक केंद्र”, जानें वाराणसी के त्रि-दिवसीय सेमिनार में और क्या बोले प्रधानमंत्री 

PM Modi Varanasi visit News Update: देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। इसी दौरान उन्होनें वाराणसी में त्रि-दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन किया। माननीय प्रधानमंत्री नें सेमिनार उदघाटन के समय दिये भाषण में कहा, कि “भारत जल्द ही वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनने जा रहा है।” साथ ही उन्होनें ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा भारत पर किए 200 वर्षों के शासन तथा शोषण की भी चर्चा की। 

माननीय प्रधानमंत्री नें अपने आशापूर्ण एवं ओजस्वी भाषण में ये भी कहा- “मुझे पूर्ण रुपेण विश्वास है, कि भारत जल्द ही वैश्विक शिक्षा का केन्द्र बनेगा, और देश को इस परिणाम तक पहुंचाने के लिए सर्वाधिक अवश्यकता है ऐसे संस्थानों की जो युवाओं को भविष्य के लिए अवसर प्रदान कर सकें।” 

“नयी शिक्षा न केवल एक पत्र, बल्कि यह एजुकेशन सिस्टम के लिए एक रोडमैप के समान है” -प्रधानमंत्री 

माननीय प्रधानमंत्री के सानिध्य में सम्पन्न हुए ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ कार्यक्रम में लगभग 300 शिक्षाविद् उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी विचार किया गया। शिक्षा की महत्ता बताते हुए माननीय प्रधानमंत्री नें कहा “हमारे द्वारा देखे गए अमृत महोत्सव के सपने को साकार करने में सबसे बड़ी भूमिका हमारे युवाओं तथा शिक्षा नीति की है।” 

साथ ही उन्होनें कहा नयी शिक्षा नीति न केवल एक पत्र है, बल्कि यह हमारे एजुकेशन सिस्टम के लिए एक रोडमैप का कार्य करेगी। आपको बता दें, ये सेमिनार विशेषतः देश के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थानों को एक चर्चा, विचार-विमर्श एवं विचारों के आदान-प्रदान हेतु एक प्लेटफ़ार्म उपलब्ध करने के लिए किया गया था।

ये भी पढ़ें-

JEE Mains Result 2022: आज जारी हो सकता है जेईई की मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक 

CUET And NEET Exam Date Clash: NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग बढ़ी, #Postponeneetug2022 कर रहा है ट्विटर पर ट्रेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button