REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले इन रोचक सवालों का अभ्यास जरूर करें

Spread the love

REET Teaching Method Mock Test: राजस्थान की प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाना है. जिसमें अब केवल कुछ ही दिन का समय शेष है परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं ऐसे में बेहतर अंकों के साथ एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवाल लेकर आ रहे हैं, उसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास करेंगे.

रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न—REET level 1 and 2 exam 2022 teaching method mock test

प्रश्न-1 भाषा में बिंब के प्रकार हैं?

(1) दो 

( 2 ) एक

(3) सात 

(4) चार

Ans.4

प्रश्न – 2 भाषा दक्षता (कौशल) विकास किया जा सकता है?

(1) शुद्ध उच्चारण के माध्यम से

(2) लिपि वर्तनी का सही ज्ञान कराकर

(3) शब्द रचना का ज्ञान कराकर

(4) उक्त सभी प्रकार से

Ans.4

प्रश्न -3 सरस्वर वाचन का अभ्यास कराने के लिए सबसे उपयुक्त साधन क्या है?

(1) आदर्श वाचन 

(2) अनुकरण वाचन

(3) सामूहिक वाचन 

(4) पाठ्यपुस्तक वाचन

Ans.3

प्रश्न – 4 ‘साइलेंट रीडिंग’ किसकी रचना है?

(1) डेचेन्ट 

( 2 ) स्थिम

( 3 ) ब्राइन

(4) पिंटर

Ans.3

प्रश्न – 5 शब्द भंडार में वृद्धि के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?

( 1 ) गद्यशिक्षण 

( 2 ) पद्यशिक्षण

(3) व्यकारणशिक्षण 

(4) अलंकारशिक्षण

Ans.1

प्रश्न – 6 लेखन क्रियां के शिक्षण का आरंभ होता है?

(1) सीधी रेखाओं से 

(2) घुंडीयोसे

(3) तिरछी रेखाओं से 

(4) अक्षरोंसे ।

Ans.1

प्रश्न – 7 निम्न में से कौनसा एक सामाजिक विज्ञान में मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य है ?

(1) “छात्रों के ज्ञान की जांच 

(2) उत्तम कक्षा कक्ष अध्यापन

(3) शैक्षिक नियोजन 

(4) सामाजिक विकास

Ans.1

प्रश्न – 8 सामाजिक विज्ञान में किस प्रकार की शिक्षण सामग्री सबसे उपयोगी होती है?

(1) मॉडल 

(2) संग्रहालय

(3) दृश्यश्रव्यसामग्री 

(4) ड्राइंगउ पकरण

Ans.3

प्रश्न – 9 द्वितीय भाषा शिक्षण की तुलनात्मक विधि है ?

(1) सिद्धान्तप्रणाली 

(2) व्यतिरेकीविधि

(3) व्यासप्रणाली 

(4) तुलनाविधि

Ans.4

प्रश्न – 10 यदि सामाजिक अध्ययन शिक्षण में शिक्षण सामग्री का प्रयोग किया जाए तो वह-

(1) पाठ को लंबा करता है

(2) छात्र ऊबने लगता है

(3) उपर्युक्त दोनों कथन असत्य है

(4) कथन A और B सत्य है

Ans.3

प्रश्न – 11 मूल्यांकन की प्रक्रिया है ?

(1) उद्देश्यों की उपलब्धि के विस्तार का वर्णन

(2) परिणामो की गुणवत्ता व मूल्यों का निश्चय करना

(3) अनुदेशन के परिणामो की तुलना करना 

(4) सभी।

Ans.4

प्रश्न – 12 पाठ योजना का आविर्भाव हुआ है? 

(1) समाजशास्त्र से 

(2) संस्कृत से 

(3) गेस्टाल्डमनोविज्ञान से

(4) अर्थशास्त्र से

Ans.3

प्रश्न – 13 शिक्षण कौशलों के विकास एवं सुधार की प्रविधि है?

(1) अनुकरणीयप्रशिक्षण 

(2) सूक्ष्मशिक्षण

(3) प्रशिक्षणसमूह

(4) अंतः क्रियांविश्लेषण

Ans.2

प्रश्न – 14 कविता का यथार्थ मूल्यांकन कैसे किया जाता है ?

(1) सरलप्रणाली द्वारा 

(2) गुप्त प्रणाली द्वारा

(3) समीक्षाप्रणाली द्वारा 

(4) छोटे पद प्रणाली द्वारा

Ans.3

प्रश्न – 15 भाषा शिक्षण में चयन का सिद्धान्त आधारित है ?

(1) विद्यालयपर

(2) अध्यापकपर

(3) बालकपर 

(4) अभिभावकोंपर

Ans.2

Read More:

REET 2022: शिक्षण विधियों से REET परीक्षा में पूछे जाते हैं कई सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब? अभी पढ़ें

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET Teaching Method Mock Test) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment