HPCET Result 2022: हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवरसिटि यानि एचपीटीयू नें हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रैन्स टेस्ट (HPCET) परीक्षा का रिज़ल्ट दिनांक 20 जुलाई 2022 को ऑनलाइन माध्यम के जरिये घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट एचपीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए उनके रोल नं. की आवश्यकता होगी।
आपको बता दें, इस परीक्षा के जरिये अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न संस्थानों के स्नातक तथा स्नातकोत्तर कौर्सेज़ में प्रवेश दिया जाता है, जिनमें बी.टेक, बी.फ़ार्मा, एमसीए तथा एमबीए आदि स्नातक तथा स्नातकोत्तर कौर्स शामिल है।
16 जुलाई को जारी की गई थी आन्सर की
हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवरसिटि यानि एचपीटीयू द्वारा हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रैन्स टेस्ट (HPCET) की परीक्षा 10 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। बता दें, यह परीक्षा ऑफलाइन (पेन एंड पेपर मोड) में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए बी.टेक तथा बी.फ़ार्मा कौर्सेज़ की फ़ाइनल आन्सर की एचपीटीयू द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जुलाई 2022 को ही जारी कर दी गई है।
जानें किस कोटा के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं कितनी सीट
बता दें, इस प्रक्रिया में कुल सीटों में से 15 फीसदी सीट ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के अभ्यर्थियों के लिए तथा 5 फीसदी सीट नॉन रेसिडेंट इंडियन (NRI) अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश राज्य कोटा (HPSQ) के अभ्यर्थियों के लिए 65 फीसदी सीटों का प्रबंध है। अतिरिक्त बची 15 फीसदी सीटें मैनेजमेंट कौर्स के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं, इसके जरिये उन्हें केवल निजी संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।
जानें कैसे चेक कर सकते हैं रिज़ल्ट
अभ्यर्थी इस प्रक्रिया के जरिये अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं-
Step-1. सबसे पहले एचपीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर जाएँ।
Step-2. होमपेज पर दिख रही “HPCET-2022 Result” की लिंक पर क्लिक करें।
Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।
Step-4. रिज़ल्ट पीडीएफ़ फ़ाइल के रूप में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
Step-5. इसे चेक करें तथा संबन्धित पेज को डाऊनलोड कर प्रिंट निकलवाएँ।
Read More: