Career Options After B.A : क्या अपने भी किया है बीए? नहीं पता किन क्षेत्रों में बना सकते हैं नाम? अभी जानें ये बेस्ट करियर ऑप्शन

Spread the love

Career Options After B.A: लाखों अभ्यर्थी कक्षा 12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स यानि बीए करते हैं। बीए सभी संकाय (Stream) के अभ्यर्थियों के मध्य एक बहुत प्रचलित ऑप्शन है, चूंकि यह कोर्स हर संकाय के अभ्यर्थी कर सकते हैं। किन्तु बीए करने के बाद अभ्यर्थी इस परेशानी में पड़ जाते हैं, कि आगे क्या किया जाए जो उनके भविष्य के लिए लाभदायी हो। आज हम आपको ऐसे ही कुछ करियर ऑप्शन के बारे में बताएँगे, जो आप बीए के बाद कर सकते हैं।

अक्सर ही अभ्यर्थी बीए करने के बाद सोचते हैं, कि उनके पास कुछ गिने चुने करियर ऑप्शन ही हैं। ऐसे में किसी के पूछने पर वे केवल वही 1-2 ऑप्शन अन्य को भी प्रस्तावित कर पाते हैं। इस लिए हम इस लेख में B.A के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन तथा ऐसे कोर्स के बारे में बताएँगे, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगें। पूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिए।

बी.ए. करने के बाद क्या कर सकते हैं अभ्यर्थी?

स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी अक्सर ही आगे की प्लानिंग को लेकर उलझन में रहते हैं, कि आगे उन्हें कोई अन्य डिग्री/डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए अथवा अपनी फील्ड से संबन्धित क्षेत्र में रोजगार की खोज करनी चाहिए। चूंकि बीए भी एक स्नातक डिग्री है, अतः हम आज इस लेख के माध्यम से आपको दोनों ही ऑप्शन के बारे में बताएँगे, कि अभ्यर्थी बीए के बाद किन कौर्सेज़ में दाखिला ले सकते हैं तथा किन रोजगार अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read More: Career Options After B.Ed : क्या आप ने भी किया है बी.एड.? आज ही जान लें बी.एड. के बाद के ये बेस्ट करियर ऑप्शन

आइए पहले जान लेते हैं, कि अभ्यर्थी बी.एड. के बाद किन-किन कौर्सेज़ में अप्लाई कर सकते हैं-

  • Master of Science- मास्टर ऑफ साइन्स यानि एमए बीए का ही स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स है। यदि अभ्यर्थी किसी एक विशिष्ट विषय में अपनी रुचि रखते हैं तथा इस विषय में ही आगे करियर बनाना चाहते हैं, तो अभ्यर्थी एमए कर सकते हैं। अभ्यर्थी एमए में अपनी रुचि के अनुसार किसी एक विषय को चुन सकते हैं, जिसे एमए में वे विस्तृत रूप से पढ़ेंगे।
  • MBA (Master of Business Administration)- मास्टर ऑफ बिज़नस एड्मिनिसट्रेशन यानि एमबीए वर्तमान में अभ्यर्थियों के मध्य बहुत प्रचलित है। अधिकतर अभ्यर्थी इस कोर्स को इसके विभिन्न करियर अवसरों के कारण चुनते हैं। इस कोर्स के जरिये अभ्यर्थी जानेंगे कि व्यवसाय से संबन्धित समस्याओं को किस प्रकार हल किया जा सकता है, जिससे उन्हें एक सक्षम प्रबन्धक (Manager) बनने में सहायता मिले।
  • B.ED. (Bachelor of Education)- जो अभ्यर्थी शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं, बी.एड. उनके लिए सबसे बेहतर करियर ऑप्शन है। बैचलर ऑफ एजुकेशन यानि बी.एड. अभ्यर्थियों को उच्च प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर तथा उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक पद के लिए पात्रता प्रदान करता है।
  • Hotel Management- बीए के बाद अभ्यर्थी होटल मैनेजमेंट से संबन्धित किसी डिग्री/डिप्लोमा कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं। चूंकि अभ्यर्थी बीए यानि स्नातक उत्तीर्ण हैं, अतः वे होटल मैनेजमेंट से संबन्धित स्नातकोत्तर कौर्सेज़ में भी दाखिला ले सकते हैं।
  • Diploma Course- अभ्यर्थी बीए के पश्चात कोई डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है। वर्तमान में फ़ैशन डिज़ाइनिंग तथा ग्राफिक डिज़ाइनिंग से संबन्धित डिप्लोमा कोर्स अत्यंत प्रचलन में हैं। यह कौर्सेज़ अभ्यर्थियों को न तो केवल विभिन्न जॉब के अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि यह उन्हें एक अच्छे पैकेज पर कई बड़ी नामचीन कंपनियों में जॉब दिलवा सकते हैं।

यह कुछ ऐसे कोर्स थे, जिनमें अभ्यर्थी बीए के बाद दाखिला ले सकते हैं। आइए अब जानते हैं ऐसे कुछ ऑप्शन के बारे में, अभ्यर्थी को अच्छे रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं-

  • UPSC– संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी देश के उच्च वर्गीय पदों पर नियुक्ति हेतु चयन परीक्षा का आयोजन करता है। ऐसी ही एक परीक्षा है यूपीएससी सिविल सर्विसेस एक्ज़ामिनेशन (UPSC CSE)। यह परीक्षा देश के सबसे सम्मानीय तथा शक्तिशाली पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है, जैसे IAS, IPS, IFS आदि। यह परीक्षा अभ्यर्थियों के मध्य अत्यंत प्रचलित है।
  • SSC CGL- कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा प्रतिवर्ष कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से देश के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों में ग्रुप ‘बी’ व ग्रुप ‘सी’ के पदों पर नियुक्ति कराई जाती है। यह यूपीएससी के बाद अभ्यर्थियों द्वारा पसंद की जाने वाली दूसरी सबसे प्रचलित चयन परीक्षा है। इस परीक्षा के सबसे प्रसिद्ध पद इनकम टैक्स ऑफिसर तथा असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर है।
  • Bank PO- बैंक की जॉब अभ्यर्थियों के लिए सबसे आरामदेय जॉब मानी जाती है। स्नातक अभ्यर्थी देश के कई बड़े नामचीन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आईबीपीएस द्वारा IBPS PO की परीक्षा आयोजित कराई जाती है, जिसमे कई बैंक सम्मिलित रहते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ बैंक व्यक्तिगत रूप से भी PO नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन करते हैं।

इन परीक्षाओं के अतिरिक्त अभ्यर्थी उन सभी नियुक्ति परीक्षाओं में आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आवेदन के लिए निर्धारित अर्हक शैक्षणिक योग्यता स्नातक हो।

ये भी पढ़ें-

CTET Exam 2022: क्या बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र दे सकते है सीटेट परीक्षा? जानें आवेदन के लिए निर्धारित नए पात्रता मानदंड 

UP SUPER TET भर्ती 2022: क्या बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन? यहाँ जानें विस्तृत जानकारी 


Spread the love

Leave a Comment