RRB NTPC CBTST City Slip: एनटीपीसी स्किल टेस्ट परीक्षा के लिए सिटि इन्फॉर्मेशन स्लिप जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाऊनलोड 

RRB NTPC CBTST City Slip: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के कम्प्युटर बेस्ड टायपिंग स्किल टेस्ट (CBTST) की परीक्षा 12 अगस्त 2022 को आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र के जिले की जानकारी बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थी, जो इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपनी एक्ज़ाम सिटी इन्फॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, इस स्किल टेस्ट परीक्षा के लिए केवल वही अभ्यर्थी योग्य माने जाएंगे, जिन्होंनें एनटीपीसी सीबीटी 2 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अभ्यर्थी ध्यान रखें, की यह स्किल टेस्ट परीक्षा अभी केवल पे लेवल 2 व 5 के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जा रही है। 

स्किल टेस्ट के लिए भाषा चुनाव की प्रक्रिया शुरू 

आपको बता दें, स्किल टेस्ट परीक्षा के लिए भाषा के चुनाव की प्रक्रिया अभी जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये भाषा का चुनाव कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को टेस्ट के लिए हिन्दी या अँग्रेजी में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा। अभ्यर्थी द्वारा किसी भी भाषा का चयन न करने की स्थिति में व्यक्तिक्रम भाषा स्वतः ही अँग्रेजी निर्धारित कर दी जाएगी। अभ्यर्थी भाषा का चुनाव केवल 25 जुलाई 2022 तक ही कर सकेंगे।  

कैसे कर सकते हैं सिटि इन्फॉर्मेशन स्लिप डाऊनलोड 

अभ्यर्थी एक्ज़ाम सिटी से जुड़ी इन्फॉर्मेशन इस प्रक्रिया के माध्यम से चेक करें- 

Step-1. सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही “Weblink to view City-Slip for CBTST” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. एक नया पेज खुलेगा, यहाँ रजिस्ट्रेशन नं. तथा जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. एक्ज़ाम सिटि इन्फॉर्मेशन की स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी,। 

Step-5. इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

Read More:

 RRB NTPC CBTST Exam Date: पे लेवल 5 व 2 के लिए स्किल टेस्ट परीक्षा की तिथियाँ घोषित, भाषा चुनाव की प्रक्रिया शुरू, जानें कब होगी परीक्षा 

Leave a Comment