Railway Group D EXAM 2022: रेलवे में अपनी जॉब पक्की करने के लिए रसायन विज्ञान के इन महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास, एक बार जरूर करें

Spread the love

RRB Group D Chemistry Questions: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से किया जाएगा. यह परीक्षाएं ऑनलाइन CBT मोड पर होंगी जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा में ‘रसायन विज्ञान’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल (RRB Group D Chemistry Questions) लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको एग्जाम से पूर्व जरूर करना चाहिए.

रसायन विज्ञान के ऐसे सवाल, जो अगस्त में होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—chemistry practice questions for RRB group D exam 2022

1.Find out the correct Lewis symbol for the atom carbon among the following options. / निम्नलिखित विकल्पों में से कार्बन परमाणु के लिए सही लूइस चिन्ह का पता लगाएं।

A ‘C:

B :C’

C :C:

D ‘C’

Ans- C

2.In the periodic table, the element with atomic number 16 will be placed in the group / आवर्त सारणी में परमाणु क्रमांक 16 वाले तत्व को वर्ग में रखा जाएगा।

A Third/ तीसरे

B Fourth/ चौथे

C Fifth /पांचवे

D Sixteenth/ सोल्हवा

 Ans- D 

3.  The group number, number of valence electrons, and valency of an element with the atomic number 15, respectively, are: /परमाणु क्रमांक 15 वाले तत्व की वर्ग संख्या, संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या और संयोजकता क्रमशः ———– है :

A 16,5 and 2

B 15, 5 and 3

C 16, 6 and 3

D 15, 6 and 2

Ans- B 

4.Which of the following element will become stable after losing and electron?/ निम्न में से कौन सा तत्व इलेक्ट्रॉन खोने के बाद स्थिर हो जाएगा? 

A Helium/ हीलियम

B lodine/ आयोडीन

C Sodium/ सोडियम

D Oxygen/ ऑक्सीजन

 Ans- C

5.(X) contains 9 protons, 10 electrons and 11 neutrons. It is – /(x) में 9 प्रोटॉन, 10 इलेक्ट्रॉन और 11 न्यूट्रॉन होते हैं। यह है –

A neutral atom./ एक उदासीन परमाणु

B An isotope/ एक समस्थानिक

C A cation/ एक धनायन

D an anion/ ऋणायन

Ans-  D

6.Which of the following molecule doesn’t involve covalent bond?/ निम्नलिखित में से किस अणु में सहसंयोजक बंधन शामिल नहीं है? 

A H₂O

B CCI4

C NaCl

D O₂

Ans- C

7. What is the total number of electrons in the Chlorine molecule /क्लोरीन अणु में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या कितनी है?

A 17

B 34

C 18

D 16

Ans- B

8.Which among the following is not a property of lonic bond? /निम्नलिखित से कौन आयनिक बंध का गुण नहीं है?

A Losing of electrons/ इलेक्ट्रॉनों का खोना

B Gain of electrons/ इलेक्ट्रॉनों की प्राप्ति

C Sharing of electrons/ इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी

D Transfer of electrons/ इलेक्ट्रॉनों का स्थानांतरण

 Ans- C

9.The reason of bonding in ionic compounds is /आयनिक यौगिकों में बंध का कारण है –

 A Sharing of electrons/ इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी

B Repulsion force/ प्रतिकर्षण बल

C Attraction force/ आकर्षण बल

D None of these/ इनमें से कोई नहीं

Ans- C

10.A molecule of…….. Contains a triple bond./ ……. के एक अणु में ट्रिपल बॉन्ड होता है।

A Sulphur/ सल्फर

B Nitrogen/ नाइट्रोजन

C Carbon/ कार्बन

D Oxygen/ ऑक्सीजन

 Ans- B

11.Which of the following is not a typical property of an ionic compound?/निम्नलिखित में से कौन एक आयनिक यौगिक का विशिष्ट गुण नहीं है?

A High melting point/ उच्च गलनांक

B Conducts electricity in the molten and in the aqueous solution state/ गलित और जलीय विलयन अवस्था में विदयुत का संचालन करता है।

C They are soluble in water/ वे पानी में घुलनशील हैं

D They are insoluble in water/ के पानी में अघुलनशील है।

 Ans- D

12.In a double bond connecting two atoms there is a sharing of /दो परमाणुओं को जोड़ने वाले द्विबन्ध में ————– का साझा होता है

A 2 electrons /2 इलेक्ट्रॉन

B 4 electrons/ 4 इलेक्ट्रॉन

C 1 electron/ 1 इलेक्ट्रॉन

D all electrons/ सभी इलेक्ट्रॉन

 Ans- A

13.When a metal atom combines with non-metal atom, the non-metal atom will /जब कोई धातु परमाणु अधातु परमाणु से जुड़ता है, तो अधातु परमाणु –

A Gain electrons and increase in size/ इलेक्ट्रॉन ग्रहण करते हैं और आकार में वृद्धि करते हैं

B Gain electrons and increase in size/ इलेक्ट्रॉन ग्रहण करते हैं और आकार में वृद्धि करते हैं

C lose electrons and increase in size/ इलेक्ट्रॉनों को खो देते हैं और आकार में वृद्धि करते हैं

D lose electrons and decrease in size/ इलेक्ट्रॉनों को खोना और आकार में कमी

 Ans- B

Read more:

RRB NTPC CBT 2: आरआरबी नें पे लेवल 5 व 2 के लिए सीबीटी 2 परीक्षा का रिज़ल्ट किया जारी, यहाँ जानें इस वर्ष का कट-ऑफ

RRB Group D Periodic Table Previous Year Question: रेलवे परीक्षा में ‘आवर्त सारणी’ से विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर


Spread the love

Leave a Comment