CTET 2022 History NCERT MCQ: सीबीएसई के द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अनुसार परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड पर ही आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका मिलता है. यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम सीटीईटी पेपर 2 में ‘इतिहास’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का संग्रह लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
सीटीईटी पेपर 2 में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET 2022 NCERT Based History Practice Question
1. पाण्डुलिपियों और अभिलेखों पर निम्नलिखित दो कथनों A और B पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए।Consider the following two statements A and B on Manuscripts and Records and select the correct answer.
A पाण्डुलिपियाँ प्रायः ताडपत्रो अथवा भूर्ज नामक वृक्ष की छाल से विशेष तरीके से तैयार भोजपत्र पर लिखी जाती थीं। Manuscripts were often written on a specially prepared bhojpatra from the bark of a tree called tadpatra or bhurj.
B अभिलेख पत्थर तथा धातु जैसी अपेक्षाकृत कठोर सतहों पर उत्कीर्ण किए जाते थे।/ inscriptions were engraved on relatively hard surfaces such as stone and metal.
(a) A और B दोनों सहीं है।
(b) A गलत है और B सही है।
(c) A और B दोनों गलत हैं।
(d) A सही है और (B) गलत है।
Ans- a
2. इतिहास में तिथियों के साथ B.C.E. प्रयुक्त होता है, इसका तात्पर्य है -B.C.E. with Dates in History is used, it means
(a) बिफोर क्रिश्चियन एम्पायर
(b) बिफोर कॉमन इरा
(c) बिफोर क्राइस्ट एन्टिटि
(d) बिफोर सेन्चुरी इरा
Ans- b
3. यदि आपको प्राचीन भारतीय इतिहास पढाना प्रारम्भ करना है तो निम्नलिखित स्रोतों में से किस स्तोत को प्रयुक्त करना गलत होगा?/If you want to start teaching ancient Indian history, which of the following sources would be wrong to use?
(a) लघु चित्रकारी
(b) शिलालेख
(c) हस्तलिपियाँ
(d) गुफा चित्रकारी
Ans- a
4. अभिलेखागार वह स्थान है, जहाँ -/Archives is the place where –
(a) खुदाई में पाई गई मूर्तियों को रखा जाता है
(b) पुरातत्वविदों द्वारा प्राप्त किए गए पत्थर और ईंटों से बनी इमारतों के अवशेषों रखा जाता है
(c) ऐतिहासिक पांडुलिपियों तथा दस्तावेजों को रखा जाता है।
(d) खुदाई में पाई गई पशुओं और पक्षियों की हड़ियों को रखा जाता है
Ans- c
5. “कॉमन एरा क्या है?/What is ‘Common Era’?
(a) आदेश जारी करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत भारतीय एरा
(b) हिन्दू एरा और इस्लामिक एरा के सम्मिश्रण से विकसित एक नया एरा
(c) ऐतिहासिक घटनाओं का अध्ययन करने का नया एरा’
(d) क्रिश्चियन एरा जो अब दुनिया के अधिकांश हिस्सों में स्वीकृत है
Ans- d
6.ऐतिहासिक स्थल वह है जहाँ/Historic site is where
(a) अतीत के स्मृति शेष/अवशेष मिलते हैं।
(b) उत्खनन के क्रियाकलाप होते हैं।
(c) इतिहास-प्रिय लोग जुटते हैं।
(d) इतिहासकार इतिहास लिखते हैं।
Ans- a
7. प्राचीन भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण साहित्यिक स्रोत क्या है? /What is the important literary source of ancient Indian history?
(a) फारसी साहित्य
(b) संस्कृत साहित्य
(c) उर्दू साहित्य
(d) हिन्दी साहित्य
Ans- b
8. राष्ट्रीय अभिलेखागार अवस्थित है।/National Archives is located at –
(a) मुम्बई में
(b) कोलकाता में
(c) नई दिल्ली में
(d) पूना में
Ans- c
9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्राचीन हस्तलिपि के सन्दर्भ में सही नहीं है? Which of the following statement is not correct with respect to “Ancient Handwriting?
(a) वे प्रायः ताड़-पत्रों पर लिखी हुई थी
(b) वे जिस काल को प्रदर्शित करती हैं उस काल के लिए मुख्य स्त्रोत हैं।
(c) वे हस्तलिखित थी और उसके बाद मुद्रित की गई थीं
(d) कुछ हस्तलिपियाँ पत्थर या धातु पर उकेरी गई थी
Ans- d
10. निम्रलिखित में से कौन-सा कथन प्रशस्ति के बारे में गलत है? /Which of the following statements about Prasti is incorrect?
(a) राजा की प्रशंसा करने तथा उनका संरक्षण पाने के उद्देश्य से ये ज्ञानी/कवि/विद्वान व्यक्ति द्वारा लिखी जाती थी (b) प्रायः राजा इन्हें स्वयं लिखा करते थे।
(c) ये जिस काल से सम्बन्धित हैं उस काल के इतिहास के मूल्यवान स्त्रोत हैं।
(d) प्रशस्ति में शासक पा राजा की उपलब्धियों का वर्णन किया जाता था
Ans- b
12. मानव इतिहास में निम्नलिखित में में कौन-सी अवधि (काल) सबसे लंबी है? Which of the following periods in human history? (period) is the longest?
(a) पुरापाषाण काल
(b) मध्यपाषाण काल
(c) नवपाषाण काल
(d) महापाषाण काल
Ans- a
13. दिए गए कथनों A और B को पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिए:/ Read the given statements A and B and select the correct answer.
A. मेहरगढ़ पाकिस्तान के बोलन दर्रे के पास एक उपजाऊ मैदान में स्थित है।/ A. Mehrgarh is situated in a fertile plain near Bolan Pass of Pakistan.
B. यहाँ खेती और पशुपालन के साक्ष्य पाए जाते है।/B. Evidence of farming and animal husbandry is found here.
(a) A सत्य है और B असत्य है।
(b) A असत्य है और B सत्य है
(c) A और B दोनों असत्य है.
(d) A और B दोनों सत्य है।
Ans- d
14.भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक राज्य में हड़प्पाके नगर सबसे बड़ी संख्या में मिले है?/In which one of the following states of India? The largest number of Harappan cities have been found?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) जम्मू और कश्मीर
Ans- c
15. ऋग्वेद मूल रूप से निम्नलिखित में से किस भाषा में रची गयी थी?’Rigveda’ was originally composed in which of the following languages
(a) ब्राह्मी
(b) पाली
(c) संस्कृत
(d) प्राकृत
Ans- c
Read more:
CTET सहित अन्य सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी website Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर ले साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।