CTET

CTET 2022:सीटेट परीक्षा में NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले कुछ रोचक और अटपटे सवाल, यहां पढ़िए

EVS NCERT Important MCQ for CTET Exam: सीबीएसई के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर माह में किया जाना है जिसकी जानकारी हाल ही में बोर्ड द्वारा शॉर्ट नोटिस जारी कर दी गई है इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होते हैं सूत्रों के मुताबिक जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां बेहतर अंक हासिल करने के लिए अभी से शुरू कर देनी चाहिए. 

इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस और  पेडगॉजी  से संबंधित सवाल रोजाना शेयर करते हैं, आज इसी श्रंखला में आज हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम (EVS NCERT Important MCQ for CTET Exam) से बार-बार पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

दिसंबर सीटेट एग्जाम में बेहद काम आएंगे एनसीईआरटी EVS के यह सवाल, अभी देखें—CTET EVS NCERT Based Question and Answer

1. हमारे देश के नीचे दिए गए किन दो राज्यों के लोगों का सर्वप्रिय भोजन “इडली, वड़ा, डोसा, नारियल की चटनी है ?

(a) तेलंगाना, गुजरात 

(b) ओडिशा, आंध्र प्रदेश

(c) तमिलनाड, आंध्र प्रदेश 

(d) गोवा, केरल

Ans- c

2. यदि कोई व्यक्ति मुम्बई (महाराष्ट्र) से चण्डीगढ़ (भारत का केन्द्र प्रदेश तक सबसे छोटे रेल मार्ग से होकर रेलगाड़ी द्वारा यात्रा करता है, तो कौन-से राज्य से उसेगुज़रना नहीं होगा।

(a) हरियाणा  

(b) पंजाब

(c) राजस्थान 

(d) गुजरात

Ans- b 

3. नीचे दिये गये किसी बालिका के उस कथन पर विचार कीजिए जो उसने किसी कैम्प में आए विद्यार्थियों के समूह में दिया था में उस शहर से आयी हूँ जो एक पहाड़ी क्षेत्र है। हमारे यहाँ वर्षा बहुत होती है और बर्फ भी बहुत पड़ती है। जब ठंड बहुत अधिक हो जाती है तब हमें धूप में बैठना अच्छा लगता है। हमारे घर पत्थर अथवा लकड़ी के बने होते हैं। यह शहर देश के किस भाग का होना चाहिए

(a) जम्मू कशमीर

(b) लद्दाख

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans- d

4. कानपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की दूरी 432 कि.मी. है। कोई ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 18.12.2021 को 23:45 बजे प्रस्थान करके 19.12.2021 को 7:45 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन पहुँचती है। इस ट्रेन की यात्रा की औसत चाल है

(a) 10m/s

(b) 15 m/s

(c) 27m/s

(b) 54 m/s

Ans- b 

5. निम्नलिखित में से ऐसे दो जानवरों के समूह को चुनिए जिनके आगे के दाँत जीवन पर्यंत वृद्धि करते रहते हैं, अतः वे अपने दाँतों को बहुत लम्बा न होने देने केलिए वस्तुओं को कुतरते व काटते रहते हैं:

(a) छिपकली और गिलहरी

(b) छिपकली और कछुआ

(c) चूहा और गिलहरी

(d) साँप और गिलहरी

Ans- c 

6. कन्नौज एक जिला है जो समस्त भारत में इत्र के लिए प्रसिद्ध है। यह जिला किस राज्य का भाग है

(a) हरियाणा

(b) उत्तराखण्ड

(c) बिहार

(d) उत्तर प्रदेश

Ans- d

7. रेत के टीले कहाँ पाए जाते हैं? 

(a) अफगानिस्तान, इंग्लैंड 

(b) उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश 

(c) बर्लिन, राजस्थान 

(d) अबूधाबी, अफ़गानिस्तान हैं,

Ans- d

8. भोपाल, बंगलुरू के ठीक उत्तर में है तथा गांधी नगर भोपाल के ठीक पश्चिम में है। गांधी नगर के सापेक्ष बंगलूरू की दिशा है।

(a) उत्तर-पश्चिम 

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पूर्व

Ans-  c

9. निम्नलिखित में से ब्रांज के बारे में सही कथन चुनिए –

(a) यह टिन और जस्ता मिश्र धातु है।

(b) यह एक यौगिक है। 

(c) यह कॉपर और टिन का मिश्र धातु है।

(d) यह कॉपर और जस्ता का संभागी मिश्रण है।

Ans- c

10. नीचे दिए गए उस मितान को चुनिए जो तदनुरूपी खाद्य वस्तु के संरक्षण के सही ढंग को प्रदान नहीं करता है? 

(a) सेव-मरब्बा 

(b) दूध-पनीर

(c) कच्चा आम अवार 

(d) दात पापड़

Ans- b 

11. हमारे देश के किस भाग में लोगों के रहने के लिए बने बड़े तिकोने टेंट को ‘रेबो’ कहते हैं और जानवरों कोरहने के स्थान को ‘लेखा’ कहा जाता है।

(a) अरुणाचल प्रदेश 

(b) मेघालय

(c) जम्मू और कश्मीर 

(d) तेह और लद्दाख

Ans- d 

12. हमारे देश में संघ शासित प्रदेशों की संख्या है

(a) 6 union territories

(b) 7 union territories

(c) 8 union territories

(d) 9 union territories

Ans- c

11. हमारे देश के किस भाग में लोगों के रहने के लिए बने बड़े तिकोने टेंट को ‘रेबो’ कहते हैं और जानवरों कोरहने के स्थान को ‘लेखा’ कहा जाता है।

(a) अरुणाचल प्रदेश 

(b) मेघालय

(c) जम्मू और कश्मीर 

(d) तेह और लद्दाख

Ans- d 

12. हमारे देश में संघ शासित प्रदेशों की संख्या है

(a) 6 union territories

(b) 7 union territories

(c) 8 union territories

(d) 9 union territories

Ans- c

13. नीचे दिए गए उस तीन राज्यों के समूह को चुनिए जिसके सभी राज्यों के समुद्रतट अरब सागर पर स्थित

(a) केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र 

(b) गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु 

(c) आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना

 (d) केरल, कर्नाटक, ओडिशा

 Ans- a 

14. छऊ नृत्य किस राज्य के सामान्य लोगों का नृत्य (लोक नृत्य ) है?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) असम

(c) छत्तीसगढ़ 

(d) मिज़ोरम

Ans- c

15. केचुओं के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए –

A.केचुए खेत में छेद बनाते है जो वायु और जल के मृदा तक पहुंचने के लिए आसान रास्ता प्रदान करते हैं।

B. केंचुए खेत में छेद बनाकर जमीन को पोली बनाते हैं। 

C. केंचुए मुख्य फसल को खरपतवार से बचाते हैं। 

D. उपजाऊ बनाते हैं। केचुए का मत मृदा को उर्वर

इनमें से सही कथन है-

 (a) A और B

(b) A, B और C 

(c) A C और D

(d) A, B और D

Ans- d 

Read more:

CTET 2022: दिसंबर में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर स्कोर पाने के लिए, पेडागोजी के इन सवालों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाएं

Vygotsky Theory of Social Cultural Development Notes for CTET and All TET Exams 

उपरोक्त आर्टिकल में आज हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एनसीआरटी पर आधारित पर्यावरण अध्ययन (EVS NCERT Important MCQ for CTET Exam) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

ollow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button