DRDO Apprentice Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि डीआरडीओ की एडवांस्ड सिस्टम लैबोरेटरी, हैदराबाद (ASL, Hyderabad) में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस तथा ट्रेड अप्रेंटिस नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। इन नियुक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज दिनांक 16 अगस्त 2022 से प्रारम्भ कर दी गई है। नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी केवल आधिकारिक ई-मेल hrdg.asl@gov.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
बता दें, एडवांस्ड सिस्टम लैबोरेटरी, हैदराबाद (ASL, Hyderabad) में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस तथा ट्रेड अप्रेंटिस नियुक्ति 1 वर्ष की अप्रेंटिसशिप के लिए कराई जा रही है। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन अकादमिक योग्यता/लिखित परीक्षा/साक्षात्कार (आवश्यकतानुसार) के आधार पर किए जाएगा।
इस प्रक्रिया में तीनों अप्रेंटिस श्रेणी में आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य संबन्धित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन चेक करें। ध्यान रहे, प्रक्रिया में आवेदन विज्ञापन के प्रकाशन की दिनांक से केवल 15 दिवस तक ही कराये जाएंगे।
जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन (How to Apply for drdo apprenticeship 2022)
अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में केवल ई-मेल के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले अभ्यर्थी डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in से फॉर्म डाऊनलोड करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा लें।
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें, तथा अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ चिपका कर फॉर्म पर हस्ताक्षर करें।
- भरे हुए फॉर्म व संबन्धित शैक्षिक योग्यता की अंकसूची को स्कैन करें, तथा पीडीएफ़ फॉर्म में कन्वर्ट करें।
- अपनी ईमेल आईडी से सब्जेक्ट में “Application for Apprenticeship in ASL” लिखकर भरे हुए फॉर्म का पीडीएफ़ एएसएल की आधिकारिक ई-मेल आईडी hrdg.asl@gov.in पर मेल करें।
आवेदन के समय इन बातों का रखें ध्यान
अभ्यर्थी आवेदन करते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखें-
- अभ्यर्थी ध्यान रखें, की फॉर्म में जानकारी टायपिंग के माध्यम से भरें, हाथ से भरा हुआ फॉर्म मान्य नहीं माना जाएगा।
- अभ्यर्थी संबन्धित शैक्षिक योग्यता की परीक्षा के अंक केवल प्रतिशत के रूप में भरें। यदि अभ्यर्थी की अंकसूची में अंक सीजीपीए प्रणाली में दिये हों, तो अभ्यर्थी सीजीपीए को प्रतिशत में परिवर्तित कर फॉर्म भरें।
- आवेदक अभ्यर्थी नें वर्ष 2020, 2021 या 2022 में संबन्धित शैक्षिक परीक्षा पास की हो, तभी अभ्यर्थी आवेदन के योग्य मानें जाएंगे।
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस तथा टेक्निशियन अप्रेंटिस में आवेदन के लिए आवश्यक है, कि अभ्यर्थी नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल पर पंजीकृत हो।
- ट्रेड अप्रेंटिस (आईटीआई) में आवेदन के लिए आवश्यक है, कि अभ्यर्थी नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) पोर्टल पर पंजीकृत हो।
ये भी पढ़ें-