RRC Group D Exam 2022: भारत के अनुच्छेद से जुड़े इन सवालों से, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अपने एक से दो नंबर, पक्के करें

Question on Indian Constitution Article for RRC Group D: भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा रेलवे ग्रुप डी के दूसरे चरण की परीक्षाओं के आयोजन का क्रम जारी है. जिसमें रेलवे में नौकरी पक्की करने का सपना लिए लाखों युवा शामिल हो रहे हैं. अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार पेपर सिलेबस के अनुसार ही पूछा जा रहा है. फेस 2 परीक्षा के पैटर्न में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं.

ऐसे में यदि आने वाले दिनों में आपका एग्जाम भी होने वाला है तो यहां हम अभ्यर्थियों की स्मृति पर आधारित परीक्षा में पूछे गए सवाल और प्रैक्टिस सेट आपके लिए रोजाना शेयर कर रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं. महत्वपूर्ण टॉपिक भारत के संविधान के अनुच्छेद से जुड़े कुछ 15 ऐसे सवाल लाए हैं, जो आपसे आने वाले दिनों में होने वाली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं इसलिए एक नजर इन्हें जरूर पढ़ लेवे.

Read More: RRC Group D Phase 3 Exam City Slip Download: कल जारी होगी सिटी इन्फ़र्मेशन स्लिप, rrbcdg.gov.in पर करें चेक

भारत के अनुच्छेद से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की प्रत्येक Shift में पूछे जा रहे हैं सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न—question on article of Indian constitution For RRC group D Phase 2 Exam 2022

1. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार ‘इंडिया अर्थात भारत राज्यों का एक संघ होगा (संघ का नाम और राज्य क्षेत्र)’ बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 12 

B. अनुच्छेद 1

C. अनुच्छेद 14 

D. अनुच्छेद 17

Ans- B 

2. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना’ के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 

B. अनुच्छेद 13

C. अनुच्छेद 18

D. अनुच्छेद 19

Ans- A

3. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों सीमाओं या नामों में परिवर्तन करने की शक्ति’ के बारे में बताया गया है?

A. अनुच्छेद 19

B. अनुच्छेद 3

C. अनुच्छेद 26

D. अनुच्छेद 51

Ans- B 

4. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘संविधान के प्रारंभ के समय नागरिकता’ के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 78

B. अनुच्छेद 67

C. अनुच्छेद 5

D. अनुच्छेद 98

Ans- C

5. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘विधि के समक्ष समानता का अधिकार’ के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 12

B. अनुच्छेद 36

C. अनुच्छेद 15

D. अनुच्छेद 14

Ans- D 

6. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान’ के आधार पर भेदभाव का प्रतिषेद के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 15

B. अनुच्छेद 23

C. अनुच्छेद 67 

D. अनुच्छेद 19

Ans- A 

7. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता’ के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 16

B. अनुच्छेद 45

C. अनुच्छेद 12

D. अनुच्छेद 19

Ans- A 

8. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘अस्पृश्यता का अंत के बारे में बताया गया है?

A. अनुच्छेद 19

B. अनुच्छेद 51

C. अनुच्छेद 69

D. अनुच्छेद 17

Ans- D 

6. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान’ के आधार पर भेदभाव का प्रतिषेद के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 15

B. अनुच्छेद 23

C. अनुच्छेद 67 

D. अनुच्छेद 19

Ans- A 

7. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता’ के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 16

B. अनुच्छेद 45

C. अनुच्छेद 12

D. अनुच्छेद 19

Ans- A 

8. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘अस्पृश्यता का अंत के बारे में बताया गया है?

A. अनुच्छेद 19

B. अनुच्छेद 51

C. अनुच्छेद 69

D. अनुच्छेद 17

Ans- D

9. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘उपाधियों के अंत’ के बारे में बताया गया है?

A. अनुच्छेद 18

B. अनुच्छेद 28

C. अनुच्छेद 34

D. अनुच्छेद 10

Ans- A 

10. संविधान के किस अनुच्छेद में वाक्-स्वातंत्र्य आदि विषयक कुछ अधिकारों का संरक्षण के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 18

8. अनुच्छेद 16 

C. अनुछेद 19

D. अनुच्छेद 39

Ans- C 

11. ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ किस अनुच्छेद में अंतर्निहित है ?

A. अनुच्छेद 17

B. अनुच्छेद 19 (A)

C. अनुच्छेद 76

D. अनुच्छेद 36

Ans- B

12. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘अपराधों के लिए दोषसिद्धि के सम्बंध में ‘संरक्षण’ के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 20

B. अनुच्छेद 17

C. अनुच्छेद 19

D. अनुच्छेद 123

Ans- A

13. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण (व्यक्ति की विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान) के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 343 

B. अनुच्छेद 345

C. अनुच्छेद 143 

D. अनुच्छेद 21

Ans- D

14. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार’ के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 17

B. अनुच्छेद 19

C. अनुच्छेद 21 (क)

D. अनुच्छेद 51

Ans- C

15. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण’ के बारे में बताया गया है ?

A. अनुच्छेद 12

B. अनुच्छेद 19

C. अनुच्छेद 22

D. अनुच्छेद 34

Ans- C

Read more:

RRB Group D Science MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा शुरू होने में अब केवल 4 दिन का समय शेष, विज्ञान के यह सवाल बढ़ाएंगे ग्रुप D परीक्षा में आपका स्कोर

RRB Group D Periodic Table Previous Year Question: रेलवे परीक्षा में ‘आवर्त सारणी’ से विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु संविधान के अनुच्छेद से पूछे जा रहे कुछ संभावित सवाल (Question on Indian Constitution Article for RRC Group D) शेयर किए हैं, रेलवे सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम जानकारी तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment