Albert Bandura Theory Revision MCQ for CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर अभ्यर्थियों के मन में संशय की स्थिति अभी समाप्त नहीं हुई है हालांकि सीबीएसई के द्वारा परीक्षा की पूरी एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं एग्जाम डेट अभी घोषित नहीं की गई है यदि आप भी शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और इस शिक्षक पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर्स क्वेश्चन लेकर आ रहे हैं ,जहां से आपको परीक्षा में कई सवाल देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें.
अल्बर्ट बंडूरा के सामाजिक अधिगम सिद्धांत से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़ें—Albert bandura theory Revision MCQ for CTET exam 2022
Q. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देख कर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के, को कहा जाता है
(a) सामाजिक अधिगम
(b) अनुबन्धन
(c) प्रायोगिक अधिगम
(d) आकस्मिक अधिगम
Ans- a
Q. सामाजिक अधिगम आरम्भ होता है:
(a) अलगाव से
(b) भीड़ स
(c) संपर्क से
(d) दृश्य श्रव्य सामग्री से
Ans- c
Q. प्रेक्षणात्मक अधिगम सम्प्रत्यय …………. द्वारा दिया गया था।
(a) टोलमैन
(b) बैण्डूरा
(c) थॉर्नडाइक
(d) कोहलर
Ans- b
Q. बन्डुरा का कथन है कि बच्चे प्रतिक्रियाएँ प्रतिमानीकरण द्वारा सीखते हैं, जिसको………… भी कहा जाता है।
(a) अभ्यास द्वारा सीखना
(b) अन्तर्दृष्टि द्वारा सीखना
(c) निरीक्षणात्मक अधिगम
(d) पुरस्कार द्वारा सिखना
Ans- c
Q. सामाजिक अधिगम का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस घटक पर बल देता है?
(a) प्रकृति
(b) प्रतिरूपण
(c) अनुकूलन
(d) पाठ-संशोधन
Ans- b
Q. ‘बच्चे फिल्मों में दिखाए गए हिंसात्मक व्यवहार को सीख सकते हैं।’ यह निष्कर्ष निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक द्वारा किए गए कार्य पर आधारित हो सकता है?
(a) जे. बी. वाटसन
(b) एल्बर्ट बंडूरा
(c) जीन पियाजे
(d) एडवर्ड एल. थार्नडाइक
Ans- b
Q. सीखने का वह सिद्धान्त जो पूर्ण रूप से और केवल ‘अवलोकनीय व्यवहार’ पर आधारित है, सीखने के ………. सिद्धान्त से सम्बद्ध है।
(a) व्यवहारवादी
(b) रचनावादी
(c) संज्ञानवादी
(d) विकासवादी
Ans- a
Q. बैन्ड्यूरा के सामाजिक अवलोकन पर आधारित सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया होती है?
(a) स्वचिन्तन
(b) प्रतिधारण
(c) पुनरावृत्ति
(d) सार को दोहराना
Ans- b
Q. शिक्षार्थी फैशन शो को देखकर मॉडल्स का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं। इस प्रकार ‘के अनुकरण को ……………. कहा जा सकता है।
(a) प्राथमिक अनुकरण
(b) गौण अनुकरण
(c) सामाजिक अधिगम
(d) सामान्यीकरण
Ans- c
Q. अल्वर्ट बण्डूरा निम्न में से किस सिद्धांत से सम्बन्धित हैं-
(a) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त
(b) व्यवहारात्मक सिद्धान्त
(c) विकास का संज्ञानात्मक सिद्धान्त
(d) विकास का मनो-सामाजिक सिद्धांत
Ans- a
Q. जब पर्यावरणीय प्रभाव, संज्ञानात्मक कारकों के साथ मिलकर अधिगम के लिए जिम्मेदार होते हैं, तो इस तरह के अधिगम को निम्न रूप में जाना जाता है-
(a) ऑपरेंट कंडीशनिंग
(b) प्रयत्न और त्रुटि अधिगम
(c) सामाजिक अधिगम
(d) क्लासिकल कंडीशनिंग
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से किसने विकास के चरणों से जुड़े विकास सिद्धांत को प्रस्तुत नहीं किया?
(a) फ्रायड
(b) बंडूरा
(c) पियाजे
(d) एरिक्सन
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से किसने व्यक्तित्व का एक विशेषता सिद्धांत (ट्रेट थ्योरी) प्रस्तावित नहीं किया?
(a) हँस आइजेंक
(b) रेमंड कैटेल
(c) अल्बर्ट बण्डुरा
(d) गॉर्डन ऑलपोर्ट
Ans- c
Q, जब बच्चे मीडिया में हिंसा के संपर्क में आने के कारण आक्रामक होना सीखते हैं, तो किस प्रकार का अधिगम प्रदर्शित होता हैं?
(a) क्लासिकल अधिगम
(b) मीडिया अधिगम
(c) अन्वेशी अधिगम
(d) अवलोकनात्मक अधिगम
Ans- d
Read More:
CTET 2022 CDP Quiz: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों को हल कर, परखें परीक्षा की फाइनल तैयारी
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत’ से पूछे जाने वाले (Albert Bandura Theory Revision MCQ for CTET) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |