General Hindi Top 15 MCQ For MP Patwari: पटवारी चयन परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से ऑनलाइन मोड पर 2 Shift में किया जा रहा है आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपने पंजीकरण दर्ज करवाएं हैं ऐसे में परीक्षा में Tuff कंपटीशन देखने को मिलेगा ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अगली शिफ्ट में शामिल होने से पूर्व नए टॉपिक ना पढ़ते हुए रिवीजन पर अपना फोकस करें, साथ ही टाइम मैनेजमेंट पर भी अपना ध्यान दे.
इस आर्टिकल में हम सामान्य हिंदी से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं जो पटवारी चयन परीक्षा की आने वाली Shift में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक बार ध्यान पूर्वक जरूर करें.
पटवारी परीक्षा की आगामी शिफ्ट में एक अच्छे अंक पाने के लिए, हिंदी के इन प्रश्नों का अभ्यास जरूर करें—MP Patwari Exam 2023 general Hindi Top 15 practice MCQ
Q1. ‘व’ वर्ण है?
(a) मूर्द्धन्य
(b) तालव्य
(c) ओष्ठय
(d) दन्तोष्ठय
Ans:- (d)
Q2. निम्न प्रश्न के शब्द युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए
धात्र – धात्री
(a) आकाश-धारा
(b) बर्तन-माता
(c) धरा-आकाश
(d) धरती धारा
Ans:- (b)
Q3. काव्य के अंतर्गत पूर्वापर के प्रसंगों के युक्त रचना है:
(a) खंडकाव्य
(b) चंपू
(c) मुक्तक काव्य
(d) मुक्तक – छंद
Ans:- (c)
Q4. दो विपीरार्थक शब्दों के बीच लगता है:
(a) अर्द्धविराम चिह्न
(b) योजक चिह्न
(c) विस्मयादिबोधक चिह्न
(d) अल्पविराम चिह्न
Ans:- (b)
Q5. किलक अरे मैं नेह निहारूँ, इन दाँतों पर मोती वारूँ।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(a) वात्सल्य
(b) हास्य
(c) वीर
(d) शांत
Ans:- (a)
Q6. ‘अहीर’ का तत्सम शब्द है-
(a) चणक
(b) दुर्लभ
(c) गोधूम
(d) आभीर
Ans:- (d)
Q7. कौन-सा शब्द निम्न प्रत्यय से बना है-
‘दोषहर्ता’
(a) हर
(b) हारी
(c) हत
(d) हर्ता
Ans:- (d)
Q8. ‘आम खाया जाता है इस वाक्य में कौन-सा वाच्य है।
(a) कर्म वाच्य
(b) कर्तृ वाच्य
(c) भाव वाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
Q9. निम्न में से ‘सारंग’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है
(a) खंजन
(b) कोयल
(c) काक
(d) चातक
Ans:- (b)
Q10. इनमें ‘उत्क्षिप्तं व्यजंन कौन-सा है?
(a) ड़
(b) फ
(c) र
(d) ल
Ans:- (a)
Q11. मानवता’ के संज्ञा शब्द का चयन कीजिए-
(a) समूहवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(d) द्रव्यवाचक
Ans:- (c)
Q12. ‘गुर्राहट’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) कर्तृवाचक तद्धित प्रत्यय
(b) क्रियाबोधक कृत प्रत्यय
(c) भाववाचक कृत प्रत्यय
(d) कारण वाचक कृत प्रत्यय
Ans:-(c)
Q13. ‘आ बैल मुझे मार कहावत का अर्थ है-
(a) बैल को हल में जोतना
(b) बैल द्वारा मार गिराना
(c) कठिन कार्य करना
(d) बैठे बिठाये आफत मोल लेना
Ans:- (d)
Q14. कौन सा शब्द कमल का पर्यायवाची नहीं है
(a) पंकज
(b) अम्बुज
(c) वारिद
(d) पद्म
Ans:- (c)
Q15. ‘राजर्षि’ के लिए सही संधि विच्छेद को चुनिए ।
(a) रज + ऋषि
(b) राज + अऋषि
(c) राजा + ऋषि
(d) इनमें से कोई
Ans:- (c)
Read More:-
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |