Shikshak Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि बेसिक माध्यमिक उच्च और प्राविधिक कॉलेजों में होने वाली शिक्षकों की भर्तियां एक नए चयन बोर्ड द्वारा की जाएं। दरअसल सीएम योगी ने मंगलवार को प्रदेश में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जारी शिक्षक भर्ती परीक्षा की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक चयन आयोगों (UPSESSB, UPHESC और Pariksha Niyamak) को एकीकृत करते हुए निगमित निकाय के रूप में “उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग” का गठन किया जाए।
नया आयोग करेगा ये भर्तियां
उत्तर प्रदेश में नए शिक्षक सेवा चयन आयोग के गठन के स्वरूप अध्यक्ष व सदस्यों की अहर्ता आयोग की शक्तियों और कार्यों के संबंध में रूपरेखा तय करने के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही प्रस्तुत किया जाएगा। नया आयोग द्वारा निम्नलिखित संस्थानों में शिक्षक भर्तियां की जाएंगी।
- रिषदीय जूनियर बेसिक विद्यालय,
- अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल,
- संबद्ध प्राथमिक विद्यालय,
- अशासकीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक जूनियर हाईस्कूल और संबद्ध अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय,
- राजकीय हाईस्कूल/इंटरमीडिएट कॉलेजों, अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल/इंटरमीडिएट कॉलेजों,
- राजकीय और सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालय,
- अशासकीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक हाईस्कूल/इंटरमीडिएट कॉलेज
- राजकीय महाविद्यालय,
- संस्कृत महाविद्यालय और अल्पसंख्यक महाविद्यालय,
- राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों,
- एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसो
नया आयोग लेगा यूपी टेट परीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए निर्देश के अनुसार इस साल आयोजित होने वाली यूपी टेट परीक्षा नए शिक्षक सेवा चयन आयोग द्वारा ली जाएगी, इसके साथ ही परीक्षा नियत समय पर ली जाए यह सुनिश्चित किया जाए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की पात्रता यूपीटेट परीक्षा के माध्यम से सुनिश्चित की जाती है तथा यूपी टेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने का मौका मिलता है।
यूपीटीईटी परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें level-1 परीक्षा पास करनी होती है जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को level-2 परीक्षा पास करना आवश्यक है।
News source: LiveHindustan
Read More: