Hindi Test Paper for UPSSSC PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा प्रारंभ होने में लगभग 2 सप्ताह का समय शेष है बता दे कीउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा यह परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को प्रदेश केविभिन्न परीक्षा केदो पर ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए शामिल होंगे यदि आप भी उनमें से एक है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार सामान्य हिंदी से पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.
सामान्य हिंदी के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ें—upsssc PET exam Hindi model test paper 2023
Q.1 हिन्दी के शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है?
(a) प्रत्यय
(b) संज्ञा
(c) क्रिया
(d) सर्वनाम
Ans-b
Q.2 कारक के कितने भेद होते हैं?
(a) सात
(b) आठ
(c) नौ
(d) दस
Ans-b
Q.3 निम्नलिखित में किस शब्द में अधिकरण कारक का प्रयोग हुआ हैं ?
(a) वाहनारूढ़
(b) सत्ताधीश
(c) गंगाजल
(d) रेखाचित्र
Ans-a
Q.4 निम्नलिखित में कौन-सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है?
(a) कुछ भी
(b) कुछ-न-कुछ
(c) सब कुछ
(d) जो वह
Ans-d
Q.5 ‘जलीय’ का विशेष्य रूप है
(a) जलमय
(b) जल
(c) जलमग्न
(d) जलिय
Ans-b
Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजन संघर्ष है?
(a) ह
(b) म
(c) झ
(d) य
Ans-a
Q.7 निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण स्पर्श व्यंजन नहीं है?
(a) क
(b) च
(c) ट
(d) य
Ans-d
Q.8 निम्नलिखित में कण्ठ्य ध्वनियाँ कौन-सी हैं ?
(a) क, ख
(b) य, र
(c) च, ज
(d) ट, ण
Ans-b
Q.9 य, र, ल, व किस वर्ग के व्यंजन हैं?
(a) तालव्य
(b) ऊष्म
(c) अन्तःस्थ
(d) ओष्ठ्य
Ans-c
Q.10 वृक्षों से पत्ते छड़ते हैं’ में कौन -सा कारक है?
(a) कर्ता
(b) सम्प्रदान
(c) अपादान
(d) अधिकरण
Ans-c
निर्देश (प्र.सं. 11-14) : नीचे लिखे शब्दों के पर्यायवाची बताइए उपयुक्त
Q.11 अमृत
(a) पीयूष
(b) उदक
(c) अम्बु
(d) शहद
Ans-a
Q.12 मर्कट
(a) पानी
(b) पुत्र
(c) बंदर
(d) मित्र
Ans-c
Q.13 मेघावी
(a) निष्ठावान
(b) विद्वान
(c) विचारशील
(d) प्रतिभाशाली
Ans-d
Q.14 जलनिधि
(a) सागर
(b) बादल
(c) बारिश
(d) तालाब
Ans-a
Q.15 ‘सनसनाहट’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) सन
(b) सनसन
(c) हट
(d) आहट
Ans-d
Read More:
Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here