CTET January 2021 Admit Card Download
दोस्तो , CTET January 2021 Admit Card ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर 20 January को या उसके बाद अपलोड किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
CTET परीक्षा 31 January, 2021 को आयोजित की जाएगी। सीटेट परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में होगी. सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पेपर 1 उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर 2 होता है. बता दें कि CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) CTET परीक्षा के लिए सीटीईटी एडमिट कार्ड नवंबर 2019 के तीसरे सप्ताह तक जारी करेगा।
How to Download CTET January 2021 Admit Card
– उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
– वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
– मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
– एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
– अब इसे डाउनलोड कर लें.
जाने- How to Crack CTET December 2019?
Related Articles :
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) top 50 oneliner
- शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत: ( Download pdf)
- बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत NOTES for Teacher’s Exam
- Social Science Pedagogy: सामाजिक अध्ययन की शिक्षण विधियाँ महत्वपूर्ण प्रश्न
- Child Development: Important Definitions