Site icon ExamBaaz

All Famous Fairs of Rajasthan | राजस्थान के सभी जिलो के मेले

All Famous Fairs of Rajasthan

All Famous Fairs of Rajasthan

Spread the love

All Famous Fairs of Rajasthan

दोस्तों आज हम आपके लिए (All Famous Fairs of Rajasthan) राजस्थान में आयोजित होने वाले मेले से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। राजस्थान राज्य के सभी जिलों में विभिन्न मेलों का आयोजन प्रति वर्ष होता है यहां पर आयोजित होने वाले सभी मेले राजस्थान में नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रसिद्ध है।  राजस्थान का पशु मेला भी बहुत प्रसिद्ध मेला है। इसमें Post मे हम जानेंगे राजस्थान के सभी मेले, साथ ही राजस्थान में आयोजित होने वाले पशु मेले एवं मेलों से संबंधित पूछे गए प्रश्न उत्तर जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण है, तो आइए जाने राजस्थान के प्रमुख मेले (Rajasthan ke Pramukh Mele)

जो इस प्रकार है।

राजस्थान के प्रमुख मेले (Fair of Rajasthan)  

(1) गंगानगर के मेले

(2)  बीकानेर के मेले

(3) जैसलमेर के मेले

(4) बाड़मेर के मेले

(5) जालौर के मेले

(6) सिरोही जिले के मेले

(7) उदयपुर के मेले

(8) डूंगरपुर के मेले

(9) बांसवाड़ा के मेले

ये भी पढे :  Rajasthan gk online mock test

(10) प्रतापगढ़ के मेले

(11) चित्तौड़ के मेले

(12) कोटा के मेले

(13) झालावाड़ के मेले

(14) बारां के मेले

(15) सवाई माधोपुर के मेले

ये भी जाने : राजस्थान के प्रमुख पर्वत चोटियां एवं पहाड़

(16) करौली के मेले

(17) धौलपुर के मेले

(18) भरतपुर के मेले

(19) अलवर जिले के प्रमुख मेले

(20) जयपुर के मेले

(21) सीकर के मेले

(22) झुंझुन के मेले

(23) चुरू के प्रमुख मेले

(24) हनुमानगढ़ जिले के प्रमुख मेले

(25) बूंदी जिले के प्रमुख मेले

(26) नागौर जिले के प्रमुख मेले

ये भी जाने  : Nickname of Rajasthan Cities

(27) जोधपुर के प्रमुख मेले

(28) पाली जिले के प्रमुख मेले

 (29) राजसमंद के प्रमुख मेले

(30) अजमेर के प्रमुख मेले

(31) दौसा के प्रमुख मेले

(32) टोंक के प्रमुख मेले

(33) भीलवाड़ा  के प्रमुख मेले

राजस्थान के प्रमुख पशु मेले (Rajasthan animal fair)

प्रमुख पशु मेले

स्थान

श्री बलदेव पशु मेला मेड़ता सिटी, नागौर
श्री तेजाजी पशु मेला परबतसर, नागौर
रामदेव जी पशु मेला मानासर, नागौर
श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा, बाड़मेर
सेवड़िया पशु मेला रानीवाड़ा, जालौर
पुष्कर पशु मेला पुष्कर, अजमेर
गोमती सागर पशु मेला झालरापाटन, झालवाड़ा
चंद्रभागा पशु मेला झालरापाटन, झालवाड़ा
महाशिवरात्रि पशु मेला करौली
बसंती पशु मेला   रूपवास, भरतपुर
गोगामेडी पशु मेला नोहर, हनुमानगढ़
गधों का मेला लूणियावास, जयपुर
चंद्रसेन पशु मेला मालपुरा, टोंक
बहरोड पशु मेला बहरोड, अलवर
जसवंत पशु मेला भरतपुर 

ये भी जाने : Rajasthan Current Affairs important Questions

राजस्थान के प्रमुख मेलों से संबंधित प्रश्न उत्तर 

(All Famous Fairs of Rajasthan)

 प्रश्न1  पुष्कर मेला किस तिथि मे लगता है?

उत्तर-  कार्तिक पूर्णिमा

 प्रश्न2 राजस्थान का ” रुणेचा मेला” समाज के लिए किस प्रकार से योगदान देता है?

 उत्तर-  सांप्रदायिक सद्भावना

 प्रश्न3 तेजा दशमी को वीर तेजाजी का मेला लगता है तेजा दशमी कब आती है?

 उत्तर-  भाद्रपद शुक्ल दशमी

 प्रश्न4 ” बाबू महाराज”  के मेले का आयोजन किस जिले में होता है?

 उत्तर- धौलपुर

 प्रश्न5   महाशिवरात्रि पशु मेले का आयोजन कहां पर किया जाता है?

 उत्तर- करौली 

प्रश्न6  गोगामेडी का मेला कहां पर आयोजित होता है?

 उत्तर-  हनुमानगढ़

 प्रश्न7  शीतला माता का प्रसिद्ध मेला कहां पर भरता है?

 उत्तर- चाकसू

 प्रश्न8  जौहर मेले का आयोजन कहां पर किया जाता है?

उत्तर-  चित्तौड़गढ़

 प्रश्न9 सीताबाड़ी के मेले का आयोजन किस क्षेत्र में किया जाता है?

 उत्तर- हाड़ौती 

 प्रश्न10 ” शिवाड़” का मेला जो भगवान शिव को समर्पित है इसका आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता है?

 उत्तर- सवाईमाधोपुर

ये भी पढे : Rajasthan Government Schemes list 2019 In Hindi

प्रश्न11 रणथम्भौर के प्रसिद्ध मेले का आयोजन  कहां पर किया जाता है?

 उत्तर-  भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी

 प्रश्न12  कैला देवी का मेला  किस तिथि में भरता है? 

 उत्तर- चैत्र शुक्ल पक्ष

 प्रश्न13 राजस्थान के किस शहर  का कजरी तीज का त्यौहार एवं मेला प्रसिद्ध है?

 उत्तर- बूंदी

 प्रश्न14  श्री वीर तेजाजी पशु मेला किस स्थान पर लगता है?

 उत्तर- परबतसर

प्रश्न15  राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक पशु मेले का आयोजन किया जाता है?

 उत्तर-  नागौर

 प्रश्न16 राष्ट्रीय दशहरा मेले का आयोजन किस जिले में होता है?

 उत्तर- कोटा

 प्रश्न17 किस शहर में बाणगंगा मेला भरता है?

 उत्तर-  जयपुर

 प्रश्न18 राजस्थान के कौन से जिले में तिलवाड़ा का पशु मेला लगता है?

 उत्तर-  बाड़मेर में

 प्रश्न19   धींगागवर बेंतमार मेला कब एवं कहां पर लगता है?

 उत्तर- वैशाख कृष्ण तृतीया, जोधपुर

 प्रश्न20 राज्य में महाभारत काल से प्रसिद्ध  वैराठ कस्बे में कौन से मेले का आयोजन होता है?

 उत्तर-  बाणगंगा

 प्रश्न21  बैणेश्वर मेला किस माह में भरता है?

 उत्तर- माघ

 प्रश्न22  सहरिया जनजाति का प्रसिद्ध मेला है?

 उत्तर- सीताबाड़ी

ये भी जाने : राजस्थान के प्रमुख लोकगीत
 प्रश्न23 गोगाजी का मेला कहां पर लगता है?

 उत्तर-  हनुमानगढ़ जिले की तहसील नोहर के गांव गोगामेडी में

 प्रश्न24 विश्व प्रसिद्ध ऊंटों का मेला राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता है?

 उत्तर-  पुष्कर ( अजमेर)

 प्रश्न25 इस मास में जयपुर का प्रसिद्ध बाणगंगा मेला भरता है?

 उत्तर-  वैशाख

 प्रश्न26  जसवंत पशु मेले का आयोजन कहां पर किया जाता है?

 उत्तर- भरतपुर में

 प्रश्न27 बादशाह मेला किस नगर का प्रसिद्ध मेला है?

 उत्तर-  ब्यावर

 प्रश्न28 बुड्ढा जौहर मेला प्रतिवर्ष किस जिले में भरता है?

 उत्तर- श्रीगंगानगर में 

प्रश्न29 लोक देवता भर्तहरि मेला कब लगता है?

 उत्तर-  भाद्रपद शुक्ल अष्टमी

 प्रश्न30 घोटिया अंबा मेले का आयोजन कहां पर होता है?

 उत्तर-   बांसवाड़ा

प्रश्न31  राजस्थान में सबसे बड़ा पशु मेला कहां पर आयोजित किया जाता है?

 उत्तर-  परबतसर, नागौर

 प्रश्न32 मुकाम में जंभेश्वर मेला वर्ष में कितने बार लगता है?

 उत्तर-  दो बार

 प्रश्न33 मेड़ता का बलदेव पशु मेला कब लगता है?

 उत्तर-  चैत्र 1  से पूर्णिमा तक

ये भी जाने : राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf

 प्रश्न34  कपिल मुनि का मेला कहां पर लगता है?

 उत्तर- कोलायत, बीकानेर में

 प्रश्न35  परबतसर पशु मेला किसकी स्मृति में आयोजित होता है?

 उत्तर-  तेजाजी

 प्रश्न36 मालपुरा तहसील में स्थित   डिग्गीपुरी में कल्याण जी का मेला किस भगवान के रूप में मनाया जाता है?

 उत्तर-  भगवान विष्णु

 प्रश्न37 किस शासक के समय कोटा में दशहरा मेला लगना प्रारंभ हुआ था?

 उत्तर-  माधोंसिंह

प्रश्न38   फूलडोल महोत्सव का  मनाया जाता है?

 उत्तर-  राम स्नेही पंथ के द्वारा

प्रश्न 39  तिलवाड़ा का मेला कब एवं  कहां पर में लगता है?

 उत्तर-  तिलवाड़ा में चैत्र मास को 

»Rajasthan Geography Important Question

»राजस्थान GK के 30 बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं!!!

Also Read:  Rajasthan GK Topic Wise Notes

[To Get latest Study Notes Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love
Exit mobile version