Site icon ExamBaaz

उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं 2021 | UP Government Schemes List 2021

Spread the love

इस पोस्ट में हम Uttar Pradesh सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे जानेंगे (uttar pradesh sarkari yojana 2021)। ये जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे  UPPSC, Up Police & all up exams की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। विगत परीक्षाओं में इन योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं। UP Government Schemes

 पर बहुत सारे बहुत सारे समान्य ज्ञान के प्रश्न बनते हैं, अतः आप इन्हें अच्छे से  देख ले क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं 2021 (UP Government Schemes List 2021)

1.उत्तर प्रदेश” कौशल मिशन” योजना:

2.  मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना 2018:

3.किसान उदय योजना:

4.एक जिला एक उत्पाद योजना:

5.भाग्य लक्ष्मी योजना:

6.निराश्रित पेंशन योजना:

7.सामूहिक विवाह योजना:

8.मुखबिर योजना:

9.फूडबैंक योजना:

10.गड्ढा मुक्त सड़क योजना:

Uttar Pradesh Government Schemes Yojana List 2018-2021

क्र.योजनायेउदेश्य
1          डायल 181 योजनाइस योजना महिलाओं की सुरक्षा के लिए है। 
शगुन योजनाइस योजना की शुरुआत नवविवाहित जोड़े के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के  उदेश्य से की गई थी । 
3गुलाबी बस योजनायह योजना परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू की गई थी। 
4  कंगारू मदर केयर योजनाइस योजना की शुरुआत मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए की गई। 
5सुगम संयोजन योजनाविजय योजना बिजली के इस्तेमाल के लिए सुविधाओं के लिए शुरू की गई। 
6प्रभु रसोई योजनाइस योजना की शुरूवात गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए की गई थी।
7मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाइस योजना का उद्देश्य लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
8मुखबिर योजनाइस योजना की शुरुआत लिंग अनुपात में वृद्धि के लिए की गई थी।
9मदर केयर योजनानवजात शिशु के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई।
10ई अस्पताल योजनामरीजों को अस्पताल में सहूलियत प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी।
11 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मी कैशलेस चिकित्सा योजनाइस योजना के अंतर्गत कर्मचारियों पेंशनरों  कैशलेस चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने की इस योजना की शुरुआत की गई थी। 
12गोपाल पालक योजनाइस योजना की शुरुआत डेयरी द्वारा रोजगार शुरू करने के लिए सहायता ऋण उपलब्ध कराने के लिए की गई थी।
13स्कूल बैग वितरण योजनास्कूली विद्यार्थियों को निशुल्क बैग उपलब्ध कराना इस योजना का उद्देश्य था।
14नमामि गंगे योजनानदियों के किनारे बसे गांवों को शौचालय मुक्त बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी जिससे कि गंगा साफ सुथरी रहे।
15भाग्य लक्ष्मी योजनाइस योजना की शुरुआत गरीब परिवार में लड़की के जन्म पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु दी गई थी।
16योगी बुनकर पेंशन योजनाइस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले हथकरघा बुनकरों  को इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्रदान की जाएगी
17योगी फ्री लैपटॉप योजनाइस योजना के अंतर्गत22.23  लाख युवाओं को निशुल्क लैपटॉप दिए जाएंगे
18गोमती रिवर फ्रंट योजनाइस योजना के अंतर्गत गोमती नदी की साफ सफाई की जाएगी।
19मुख्यमंत्री पशुधन आरोग्य योजनापशुओं को मुफ्त में दवाई का उपचार प्रदान किया जाएगा।
20    बक्शी तालाब योजना5 लाख गरीबों  के लिए आवास की व्यवस्था इस योजना के अंतर्गत की जाएगी।
21एमनेस्टी योजनाइस योजना के अंतर्गत विद्युत बिल जमा करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। 
22संकल्प यात्रा योजनाइस योजना के अंतर्गत भगवा रंग की 50 बसों का संचालन किया जाएगा। 
23एंटी रोमियो स्क्वाड योजनाइस योजना की शुरुआत राज्य की महिलाओं की सुरक्षा हेतु की गई थी
24योगी अन्नपूर्णा भोजनालय योजनाइस योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को सस्ती दर पर भोजन दिया जाएगा। 
25श्रमिक जन जागरण अभियानपंजीकृत श्रमिकों के लिए सरकारी योजनाएं लाना इस योजना का उद्देश्य है। 
26उद्यमिता विकास योजनाइस योजना के अंतर्गत पशुपालन और डेयरी उद्योग के द्वारा युवा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। 
27 किसान कर्ज माफी योजनाइस योजना के अंतर्गत किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। 
28रक्षा रक्षाबंधन प्रोत्साहन योजनाइस योजना के तहत सड़क परिवहन निगम द्वारा रक्षाबंधन के दिन महिलाओं से बसों में  किराया नहीं लिया जाएगा
29निशुल्क बिजली कनेक्शन योजनाबीपीएल धारक  निशुल्क बिजली कनेक्शन फ्री एलइडी ट्यूब लाइट दी जाएंगी। 
30ग्राम ग्रामीण योजनाइस योजना के द्वारा रुकी हुई योजनाओं को जल्दी चलाने के लिए कार्य किया जाएगा। 
31शाला सिद्धि योजनाइस योजना में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं 100 प्रतिशत उपस्थिति हो और  और ऑनलाइन अटेंडेंस होगी और नई तकनीक से पढ़ाई कराई जाएगी. 
32 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा योजनाइस योजना के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों के लिए चलता फिरता आईसीयू अस्पताल शुरू किया जाएगा। 
33महिला कौशल विकास केंद्र योजनातलाकशुदा महिलाओं को साक्षर आत्मनिर्भर बनाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
34नगर विमानन प्रोत्साहन नीतिइसके अंतर्गत प्रमुख शहरों और पर्यटन स्थलों को विमान सेवा उपलब्ध कराना है। 
35फ्री वाई-फाई योजनाइस योजना के अंतर्गत बसों और बस स्टैंडों पर वाई-फाई सुविधा प्रदान कर। 
36सचल पालन ग्रह योजनाइसके अंतर्गत मजदूरों के बच्चों को देखभाल व शिक्षा के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना। 
37आवासीय स्कूल योजनाइस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग  की छात्राओं के लिए 70% व बीपीएल परिवार की छात्राओं के लिए 30% की सीट आरक्षित होगी। 
38पंडित दीनदयाल  ग्रामोद्योग रोजगार योजनाइसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों को रोजगार के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा इसमें उनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। 
39सारथी योजनाइस योजना के अंतर्गत लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। 
40सोलर स्टडी लैंप योजनाइस योजना के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को रोजगार। 

अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं  ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट exambaaz.com  को विजिट करते रहिएगा इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!!!

Related Posts:


Spread the love
Exit mobile version