Assam HSLC Result 2022(Out): आज जारी हुआ असम बोर्ड कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट, रक्तोत्पल साइकिया ने किया टॉप, यहाँ जानें कैसे करें चेक 

Assam HSLC Result 2022: असम बोर्ड एचएसएलसी द्वारा आज 10 बजे कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यार्थी अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  sebaonline.org या resultsassam.nic.in. पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें, बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाएँ 15 से 31 मार्च 2022 के बीच कराई गई थी, जबकि प्रयोगिक परीक्षा 4 एवं 5 मार्च 2022 को हुई थी। इस वर्ष परीक्षा में कुल 229131 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 

इस साल सबसे कम रहा पास प्रतिशत: केवल 56.49% अभ्यार्थी हुए उत्तीर्ण 

इस वर्ष कुल 41,9887 अभ्यार्थियों ने असम बोर्ड एचएसएलसी के लिए आवेदन किया था, जिनमें से केवल 405582 अभ्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। जिनमें 188570 छात्र एवं 217012 छात्राएँ थीं। इस वर्ष कुल 56.49% अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि पिछले वर्ष यह उत्तीर्ण प्रतिशत 93.10% था। बता दें कि इस वर्ष कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे कम रहा। 

प्रदेश के मुखिया हेमंत बिस्वास शर्मा ने दी अभ्यर्थियों को बधाई, साथ ही अपेक्षाकृत रिज़ल्ट न पाने वाले अभ्यर्थियों को हिम्मत न हारने की प्रेरणा दी

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा नें अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर अभ्यर्थियों को बधाई दी, साथ ही उन्होने अपेक्षाकृत रिज़ल्ट न पाने वाले अभ्यर्थियों को हिम्मत न हारने की प्रेरणा दी। 

उन्होने लिखा “HSLC एवं AHM दोनों ही परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभ्यार्थियों को हार्दिक बधाई। ये तेजस्वी युवा निश्चित ही हमारे राज्य के लिए अमूल्य संपत्ति के समान है। 

एसे अभ्यार्थी जिनका रिज़ल्ट उनकी अपेक्षा के अनुसार नहीं आया, वे हिम्मत न हारें और मेहनत करते रहें। अभी भी बहुत सारी उपलब्धियां बाकी हैं।”

रक्तोत्पल साइकिया रहीं प्रथम स्थान पर: 600 में से 597 अंक किए प्राप्त 

सेंट मेरी हाई स्कूल, उत्तरी लखीमपुर की छात्रा रक्तोत्पल साइकिया 600 में से कुल 597 अंक लेकर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहीं। भूयशी मेधी 596 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर, और 595 अंक प्राप्त कर मृदुपवन कालीता, लबीब मुजीब एवं पार्थ प्रतिम दास तृतीय स्थान पर रहे। इस वर्ष कुल 65176 अभ्यार्थी प्रथम श्रेणी, 99854 द्वितीय श्रेणी एवं 64101 अभ्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 

जानें कैसे चेक कर सकते है अभ्यार्थी अपना रिज़ल्ट:

1. सबसे पहले बोर्ड कि आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या resultsassam.nic.in. पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही SEBA HSLC result 2022 कि लिंक पर क्लिक करें। 

3. इस पेज पर अपना रोल नंबर एवं पूछी गयी अन्य जानकारी भरें। 

4. अब सबमिट पर क्लिक करें। सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिज़ल्ट ओपन हो जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़ें-

SSC CHSL Exam Analysis 2022: परीक्षा में पूछे गए थे ये सवाल, यहाँ जानें सटीक विश्लेषण 

Leave a Comment