SSC CHSL Exam Analysis 2022: परीक्षा में पूछे गए थे ये सवाल, यहाँ जानें सटीक विश्लेषण 

Spread the love

SSC CHSL Exam Analysis 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित कम्बाइन्ड हायर सेकंडरी लेवल यानि CHSL की परीक्षा 24 मई 2022 से तीन शिफ्टों में कराई जा रही है। यह परीक्षा 10 जून  2022 तक चलेगी। आगामी शिफ्टों में जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें ये जानने की उत्सुकता होगी की इस वर्ष परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जा रहे हैं एवं परीक्षा का लेवल क्या है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम हाल ही की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के आधार पर यहाँ परीक्षा का विश्लेषण एवं स्मृति आधारित प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। 

परीक्षा में अभ्यर्थियों का फीडबैक:

SSC CHSL Exam Analysis – हाल ही में SSC CHSL की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बताया की परीक्षा का लेवल ईजी टू मोडरेट था। अभ्यर्थियों ने बताया, गणित के भाग में अंकगणित के सवाल ज्यादा पुछे गए। जनरल अवेयरनेस में संगीत एवं संगीतकार, खेल, पुरस्कार एवं आत्मकथा से संबन्धित प्रश्न पूछे गए जिनमें समसामयिक प्रश्न अधिक थे। इंग्लिश कोंप्रिहेनशन में शब्दावली (vocabulary) एवं रीजनिंग में मिरर इमेज के प्रश्न अधिक थे। 

CHSL Exam Analysis: 02 जून 2022 के पेपर का Difficulty level एवं अभ्यर्थियों की स्मृति पर आधारित प्रश्न 

English Comprehension- Easy 

अभ्यर्थियों ने बताया इंग्लिश का लेवल पिछले वर्ष की अपेक्षा सरल था। 03 से 04 प्रश्न Synonym – Antonym से, 03 प्रश्न Error Detecting से एवं 03 से 04 प्रश्न Sentence Improvement के थे। इसके अलावा निम्न टॉपिक से प्रश्न पुछे गए –

  • Synonym and Antonym 
  • Spot the Error
  • One Word Substitution 
  • Cloze Test
  • Idioms and Phrases 
  • Sentence Rearrangement
  • Fill in the Blanks

General Intelligence and Reasoning- Easy

अभ्यर्थियों के मुताबिक रीजनिंग का ओवरऑल लेवल ईजी था किन्तु अंक शृंखला (Number Series) से पुछे गए प्रश्न कठिन थे। जिसमें मिरर इमेज से संबन्धित 02 से 03 प्रश्न और कोडिंग डिकोडिंग से 06 से 07 प्रश्न पुछे गए। इन टॉपिक से संबन्धित प्रश्न भी पुछे गए –

  • पाँसा (Dice)
  • कोडिंग डिकोडिंग (Coding Decoding)
  • मिरर इमेज (Mirror Image)
  • न्यूमेरिकल ऑपरेशन (Numerical Operations)
  • न्याय निगमन (Syllogism)
  • पेपर मोड़ना (Paper Folding)
  • रक्त संबंध (Blood Relation)
  • सादृश्यता (Analogy)
  • कैलेंडर (Calendar) 

Quantitative Aptitude- Easy 

गणित लेवल सरल था। गणित में अंकगणित पर आधारित प्रश्न अधिक थे। 1 से 2 प्रश्न सरलीकरण से, 2 से 3 प्रश्न लाभ – हानी से संबन्धित एवं 3 प्रश्न क्षेत्रमिति से थे। निम्न टॉपिक से भी सवाल पुछे गए –

  • औसत (Average)
  • कार्य एवं समय (Time and Work)
  • पाई चार्ट (Pi Chart)
  • त्रिकोणमिती (Trigonometry)
  • सरल ब्याज / चक्रवृद्धि ब्याज (C.I. / S.I.)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लघुत्तम समापवर्तक – महत्तम समापवर्तक (L.C.M. – H.C.F.)
  • बीजगणित (Algebra)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • लाभ – हानी (Profit – Loss) 
  • ज्यामितीय (Geometry)

General Awareness- Moderate

जनरल अवेयरनेस का लेवल थोड़ा कठिन था। इसमे संगीत एवं संगीतकार, पुस्तक एवं लेखक, आत्मकथा, कला एवं साहित्य, खेल और विज्ञान के कुछ प्रश्न पुछे गए। जिनमें समसामयिक प्रश्न अधिक थे। अभ्यर्थियों की स्मृति के मुताबिक परीक्षा मे निम्न प्रश्न पुछे गए –

1. मृणालिनी साराभाई को सन 1992 मे किस अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

2. दिलीप कुमार की आत्मकथा ?

3. उमा शर्मा किस नृत्य से संबन्धित है ?

4. विलायत अली खान किस वाद्य यंत्र से संबन्धित थे ?

5. भारतीय पुरुष हॉकि टीम ने किस वर्ष में पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था ?

6. व्यक्तिगत रूप से दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

7. बैटरी के आविष्कारक कौन थे ?

8. उस्ताद बड़े गुलाम किस क्षेत्र से संबन्धित थे ?

9. ‘ऐस अगेन्स्ट ओड्स’ किसकी आत्मकथा है ?

ये भी पढ़ें-

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: Tier 1 एग्जाम की सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं पुरस्कार और सम्मान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न, अभी पढ़ें!

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: Tier-1 परीक्षा की सभी शिफ़्टों में ओलंपिक से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न


Spread the love

Leave a Comment