Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> MP Samvida Varg 3 Bal Vikas Practice Set: बाल विकास के ऐसे सवाल जो संविदा वर्ग 3 परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व, एक नजर जरूर पढ़ें

MP Samvida Varg 3 Bal Vikas Practice Set: बाल विकास के ऐसे सवाल जो संविदा वर्ग 3 परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व, एक नजर जरूर पढ़ें

Bal Vikas for Samvida Varg 3 Exam: मध्यप्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पदों की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के आयोजन का क्रम 5 मार्च 2022 से जारी है यह परीक्षा MPPEB द्वारा ऑनलाइन सीबीटी मोड पर दो शिफ्टों में कंडक्ट कराई जा रही है जिसमें लगभग 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

इस आर्टिकल में हम संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ (CDP) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बता दें कि परीक्षा में बाल विकास और पेडागाजी से संबंधित 30 प्रश्न पूछे जाते हैं, अतः बेहतर परिणाम के लिए आपको इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

संविदा वर्ग 3 परीक्षा में ‘बाल विकास’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल—Bal Vikas Expected Question for Samvida Varg 3 Exam

Q.1 बाल विकास की कौन-सी अवस्था मनोविज्ञान के अनुसार सबसे जटिल व कठिन है ?

(a) बाल्यावस्था

(b) किशोरावस्था

(c) शैशवावस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – b

Q.2 कौन से नियम के अनुसार बालक अपने माता-पिता के विशिष्ट गुणों का त्याग करके सामान्य गुणों को ग्रहण करते हैं

(a) संक्रमण का नियम

(b) प्रत्यागमन का नियम

(c) समानता का नियम

(d) मेंडल का नियम

उत्तर – b

Q.3 उत्तर बाल्यावस्था के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?

(3) साधारण खेलों के लिए शारीरिक दक्षता अधिगम आवश्यकता है

(b) एक पुरुष या स्त्री की सामाजिक भूमिका प्राप्त करना

(c) व्यक्तिगत स्वतन्त्रता प्राप्त करना

(d) हम उम्रों के साथ रहने के लिए सीखाना

उत्तर – b

Q.4 यदि एक छात्र अधिकतर कार्य स्वयं के हाथों से करेगा तो छात्र में विकास होगा –

(a) आत्मनिर्भरता पैदा होती है

(b) शारीरिक शक्ति बढ़ती है 

(c) मानसिक शक्ति बढ़ती है

(d) परिश्रम करने की भावना जागृत होती है

उत्तर – a

Q.5 मनुष्यों में विकास की सबसे तीव्र गति कौन सी अवस्था में होती है –

(a) शैशव काल में

(b) किशोरावस्था में

(c) यौवन अवस्था में

(d) बाल अवस्था में

उत्तर – b

Q.6 प्रतिविम्य, अवधारणा, प्रतीक एवं संकेत, भाषा शरीरिक क्रियाएँ और मानसिक क्रियाएँ अन्तर्निहित हैं 

(a) विचारात्मक प्रक्रिया

(b) समस्या समाधान

(c) प्रेरक पेशी विकास

(d) अनुकूलन

उत्तर – c

Q.7 विकास के परिप्रेक्ष्य में समय के साथ होने वाले परिवर्तनों में निम्न में क्या शामिल है?

(a) अनुक्रम

(b) दर

(c) रूप

(d) ये सभी

उत्तर- b

Q.8 आप छात्रों में अच्छे नागरिक होने के गुण निम्न में से कैसे समाहित करेंगे ?

(a) उन्हे राष्ट्रीय नायको से परिचित कराकर

(b) उन्हे कतिपय सामुदायिक सेवा कार्य आवंटित करके

(c) उन्हें भारतीय संविधान से परिचित कराकर

(d) उन्हें अच्छी नागरिकता का भाषण देकर

उत्तर – a

Q.9 6 या 7 वर्ष का बालक दूसरों के विचारों को स्वीकारा करने के योग्य नही होता –

(a) क्योंकि यह बुद्धिमान नहीं होता है 

(b) क्योंकि वह कल्पनाशील होता है 

(c) क्योंकि यह अहम् केन्द्रित होता है 

(d) क्योंकि वह बहुत छोटा होता है

उत्तर – c

10. “बच्चे के उचित विकास को सुनिश्चित करने के लिए उसका स्वस्थ शारीरिक विकास एक महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है। यह कथन –

(a) गलत है, क्योंकि शारीरिक विकास, विकास के अन्य पक्षो को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करता

(b) सही है, क्योंकि शारीरिक विकास, विकास के अन्य पक्षों के साथ अन्त: सम्बन्धित होता है

(c) गलत हो सकता है, क्योंकि विकास नितांत व्यक्तिगत मामला है

(d) सही है, क्योंकि विकास क्रम में शारीरिक ‘विकास सबसे पहले स्थान पर आता है

उत्तर – b

11. निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के क्रिय सदस्य हो जाते हैं? 

(a) किशोरावस्था

(b) प्रौढ़ावस्था

(c) पूर्व बाल्यावस्था 

(d) बाल्यावस्था

उत्तर – ???? इस प्रश्न का सही उत्तर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें

Read more:-

MP Samvida Varg 3 Psychology Revision MCQ: संविदा वर्ग 3 एग्जाम क्रैक करने के लिए ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ें

MP Samvida Varg 3 CDP Practice Set: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में CDP से पूछे जा रहें है कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

यहा हमने MPTET 2022 परीक्षा के लिए (Bal Vikas for Samvida Varg 3 Exam) शेअर किए है। MPTET सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूक्मार्क जरूर कर लेवे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version