MP Samvida Varg 3 Psychology Revision MCQ: संविदा वर्ग 3 एग्जाम क्रैक करने के लिए ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ें

Spread the love

Psychology Questions for Samvida varg 3: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के द्वारा प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च 2022 तक किया जा रहा है जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं इस परीक्षा में लगभग 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है जिसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए, अतः परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है.

संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों की पेडगॉजी से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘मनोविज्ञान’ के संभावित सवाल—Psychology Revision Questions for MP Samvida varg 3 Exam 2022

Q.1 बाल अपराध विज्ञान के जनक निम्नलिखित में से माना जाता है ?

(a) वेलेन्टाइन

(b) मार्टिन न्यूमेयर

(c) हेडफील्ड

(d) सीजर लेम्ब्रासो

उत्तर – (d)

Q.2 संकलनात्मक परामर्श के जन्मदाता हैं

(a) विलियम्सन

(b) थॉर्न

(c) रोजर्स

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (b)

Q.3 यदि आप एक शिक्षक हैं और आपकी कक्षा की एक लड़की की रुचि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में है और वह इस क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ाना चाहती है तो आप उसे क्या परामर्श देंगे ?

(a) लड़कियों का खेल जगत में कोई भविष्य नहीं है।

(b) उसे सिर्फ पढ़ाई में ध्यान लगाने को कहेंगे।

(c) उसे अपनी आकांक्षा की पूर्ति हेतु कठोर परीश्रम करना चाहिए ।

(d) लड़कियाँ खेलों में उत्कृष्ट नहीं कर सकती, क्योंकि वे शारीरिक रूप से कमजोर होती है।

उत्तर – (c)

Q.4 शिक्षक को शिक्षण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व करना चाहिए –

(a) छात्रों को खड़ा करना चाहिए।

(b) छात्रों को मानसिक रूप से तैयार करना

(c) श्यामपट्ट को साफ करना चाहिए। 

(d) छात्रों को चुप रहने के लिए कहना चाहिए।

उत्तर – (b)

Q.5 शिक्षा में बच्चों की रुचि को बनाए रखने के लिए आप निम्नलिखित में से किस विधि का चयन करेंगे ?

(a) बच्चों को पढ़कर आने को कहेंगे और प्रश्न पूछेंगे।

(b) स्वयं गतिविधि करेंगे तथा बच्चों को बताएंगे।

(c) आप गतिविधि में बच्चों को शामिल करेंगे।

(d) बच्चों को स्वयं गतिविधि करने के लिए देंगे।

उत्तर – (d)

Q.6 विद्यार्थियों को दिए जाने वाले परामर्श की सर्वाधिक उपयोगिता निम्न में से क्या होगी है-

(a) इससे कौशल बढ़ता है।

(b) ज्ञान बढ़ता है।

(c) उनमें आत्मविश्वास की अभिवृद्धि होती है।

(d) वे दुनियादारी में सफल बन जाते है।

उत्तर- (c)

Q.7 विलियमसन के अनुसार इनमे से कौन सा निर्देशात्मक परामर्श का लाभ है ?

(a) कुशल और आश्वस्त होने के लिए परामर्श लेने वाले का मार्गदर्शन नहीं करता है।

(b) भावनात्मक पहलू के बजाय बौद्धिकता पर जोर दिया जाता है।

(c) पहल को दबाना। 

(d) परामर्श लेने वाले को निर्भर बनाना।

उत्तर– (b)

Q.8 वह प्रक्रिया जिसमें व्यक्ति उसके स्वयं के प्रयासों के द्वारा अपनी क्षमताओं को पहचानता है व उनको विकसित करता है ताकि वह वातावरण में समायोजित हो सके –

(a) अभिप्रेरणा

(b) परामर्श

(c) मार्गदर्शन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (a)

Q.9 “वह बालक, जो व्यवहार के सामाजिक मापदण्ड से विचलित हो जाता है, भटक जाता है, बाल-अपराधी कहलाता है।” यह कथन है

(a) हीली

(b) कोल

(c) न्यूमेयर

(d) बर्ट

उत्तर – (a)

Q.10 निम्नलिखित में से कौन सा एक सामाजिक प्रेरक है

(a)  प्रेम 

(b)  आत्म गौरव

(c)  प्यास

(d)  भूख

उत्तर – (b)

Read more:-

MP Samvida Shikshak Varg 3 Psychology Practice Set: मनोविज्ञान के ऐसे सवाल जो संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

MP Samvida Varg 3 Intelligence Based MCQ: बुद्धि पर आधारित ऐसे सवाल जो 5 मार्च से शुरू होने वाली संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

यहा हमने ‘मनोविज्ञान’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले (Psychology Questions for Samvida varg 3) सवालों का अध्ययन किया MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment