Career Options After B.Com in 2025: बैचलर ऑफ कॉमर्स यानि बीकॉम व्यवसाय पसंद छात्रों के मध्य चुने जाने वाला एक सबसे कॉमन डिग्री कोर्स है। भारत में प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी बीकॉम करते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि बीकॉम के बाद वह किन-किन क्षेत्रों में तथा किस प्रकार आगे बढ़ सकते हैं। यदि आप भी वर्तमान में बीकॉम कर रहे हैं या बीकॉम कर चुके हैं, एवं इस उलझन में हैं कि भविष्य में आप किन-किन करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं, तो इस लेख को अवश्य अंत तक पढ़ें।
आपको बता दें, बीकॉम व्यवसाय, मैनेजमेंट तथा कम्प्युटर तीनों ही क्षेत्र में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों द्वारा पसंद किया जाता है। बीकॉम अभ्यर्थी अक्सर अधिक कोर्सेज के बारे में पता न होने के कारण एमकॉम, एमबीए जैसे कॉमन कोर्सेस को चुन लेते हैं। अभ्यर्थियों की इस उलझन को सुलझाने के लिए आज हम आपको ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप बीकॉम करने के बाद चुन सकते हैं।
यहाँ जानें बीकॉम के बाद क्या है बेहतरीन करियर ऑप्शन
आज इस आर्टिक्ल में हम आपको ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप बीकॉम के बाद चुन सकते हैं। इस लिस्ट को हमने अलग-अलग कैटेगरी में वर्गीकृत किया है, जिसमें शासकीय चयन परीक्षा, स्नातकोत्तर प्रोग्राम तथा पीएसयू आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त हम इस लेख में आपको कुछ सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स के बारे में भी बताएँगे, जिन्हें आप बीकॉम के बाद चुन सकते हैं।
बीकॉम के बाद अभ्यर्थी इन करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं-
Master Degree
बीकॉम एक स्नातक डिग्री कोर्स है, जो छात्रों को विभिन्न क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाता है। इसके बाद, अभ्यर्थी अपनी शिक्षा को और आगे बढ़ा सकते हैं। यहां कुछ प्रमुख स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम्स हैं, जिन्हें बीकॉम के बाद चुना जा सकता है:
- मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com)
- मास्टर ऑफ बिज़नेस एड्मिनिसट्रेशन (MBA)
- मास्टर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन (MCA)
- मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA)
- मास्टर ऑफ फाइनेंस (M.Fin)
इन मास्टर डिग्री कोर्स के माध्यम से अभ्यर्थी अपने करियर में और उच्चतम स्थान प्राप्त कर सकते हैं, चाहे वह फाइनेंस, मैनेजमेंट या अन्य कोई विशिष्ट क्षेत्र हो।
Govt. Jobs
यदि कोई बीकॉम पास छात्र सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहा है, तो वह विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकता है। भारत में कई सरकारी संगठन हैं, जो उम्मीदवारों को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करने का अवसर प्रदान करते हैं। कुछ प्रमुख सरकारी परीक्षाएं जिनमें बीकॉम पास अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं:
- UPSC (Union Public Service Commission)
- SSC CGL (Staff Selection Commission – Combined Graduate Level)
- IBPS (Clerk/PO)
- SBI (Clerk/PO)
- RRB (NTPC)
- RBI Grade ‘B’ Officer
- LIC AAO (Life Insurance Corporation of India – Assistant Administrative Officer)
- State Departments (Clerk/Account Assistant)
इसके अलावा, अभ्यर्थी राज्य सरकारों द्वारा आयोजित अन्य विभागीय परीक्षाओं में भी आवेदन कर सकते हैं।
Certificate/Diploma Courses
बीकॉम के बाद अभ्यर्थी कई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स करके अपनी पेशेवर क्षमताओं को और बेहतर बना सकते हैं। इन कोर्सों से न केवल उन्हें नई स्किल्स सीखने को मिलती हैं, बल्कि उन्हें बेहतर नौकरी के अवसर और आकर्षक सैलरी पैकेज भी मिल सकते हैं। कुछ प्रमुख सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स:
- Company Secretary (CS)
- Certified Management Accountant (CMA)
- Chartered Accountant (CA)
- Certificate in Investment Banking (CIIB)
- Diploma in Banking and Finance
- Chartered Financial Analyst (CFA)
- Business Accounting and Taxation (BAT)
PSUs
पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग (PSU) ऐसे संगठन होते हैं, जिनमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों की साझेदारी होती है। यहां काम करने के कई लाभ होते हैं, जैसे स्थिरता, आकर्षक वेतन और अन्य सुविधाएं। बीकॉम के बाद आप निम्नलिखित प्रमुख पीएसयू में से किसी में भी आवेदन कर सकते हैं:
- Bharat Petroleum
- Indian Oil Corporation
- ISRO (Indian Space Research Organisation)
- Bharat Atomic Research Centre
- BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited)
- BHEL (Bharat Heavy Electricals Limited)
- SAIL (Steel Authority of India Limited)
- NTPC (National Thermal Power Corporation)
- DMRC (Delhi Metro Rail Corporation)
इन सभी विकल्पों से यह स्पष्ट होता है कि बीकॉम के बाद आपके पास विभिन्न करियर रास्ते हैं, जिनसे आप अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
Career Options After B.Ed: ये करियर ऑप्शन बदल देंगें ज़िंदगी, जानें B.ED के बाद क्या करना होगा सही!