Bihar BSEB DElED Registration 2021-23: बिहार विद्यालय समिति ( BSEB ) द्वारा डीएलएड यानी “Diploma in elementary education” के सत्र 2021-23 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB ) की आधिकारिक secondary.biharboardonline.com पर 8 अप्रैल 2022 तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं बता दें कि डी०एल०एड० प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य द्वारा 28 मार्च से 8 अप्रैल तक अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
बिहार डीएलएड रजिस्ट्रेशन से पहले इन बातों का रखें ध्यान- Important Point to be Remember
• डी०एल०एड० (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 में नामांकित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तिथि की घोषणा की गई है।
• डी०एल०एड० प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य द्वारा दिनांक 28.03.2022 से 08.04.2022 तक अपने संस्थान में सत्र 2021-23 के नामांकित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रूप से किया जाएगा।
• प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के पूर्व रजिस्ट्रेशन फॉर्म समिति के वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 26.03.2022 से डाउनलोड कर अपने संस्थान के विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे और उनके द्वारा भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करते हुए संस्थान के अभिलेखों से उसका मिलान करेंगे तथा उसके बाद ही संबंधित विद्यार्थियों का ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे एवं शुल्क जमा करेंगे।
• रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित शुल्क 400/- रुपये है।
• ऑनलाइन भरे गये रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर समिति द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 11.04.2022 को जारी किया जाएगा। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक 11.04.2022 से 13.04.2022 तक वेबसाइट पर किया जा सकेगा।
Registration Direct Link BSEB Bihar DElEd 2021-23 : Direct Link
बिहार डीएलएड सत्र 2021-23 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया-
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं– secondary.biharboardonline.com
- होमपेज पर ‘पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें
- ‘डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (फेस टू फेस)’ सेक्शन के तहत ‘व्यू/डाउनलोड रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ के लिंक पर क्लिक करें।
- डाउनलोड करें और बिहार डीएलएड पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट आउट लें
- सभी आवश्यक विवरण भरें
- पंजीकरण शुल्क के साथ फॉर्म को संबंधित स्कूल में जमा करें।
ये भी पढ़ें-