Budget 2022 Digital Rupee Announcement: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट भाषण में अनेक घोषणाएं की हैं इनमें से एक है डिजिटल करेंसी, वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में एलान किया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस साल डिजिटल करेंसी (Digital Rupee) लांच की जाएगी. जोकि ब्लॉकचेन पर आधारित करेंसी होगी. वित्त मंत्री ने बताया कि ब्लॉकचेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इस नई डिजिटल करेंसी को जारी किया जाएगा, जिसे 2022-23 के शुरुआती दौर में जारी किया जाएगा.
बता दें कि डिजिटल करेंसी पैसों का ही एक रूप होगा अंतर सिर्फ यह होगा कि यह करेंसी का आभासी रूप आभासी होगा. इसका इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकेगा, इसका पूरा बिजनेस ऑनलाइन माध्यम से ही होगा. Digital Rupee फिएट मुद्राओं का ही एक डिजिटल रूप होगा यानी कि इस पर आरबीआई का पूर्ण नियंत्रण होगा.
वित्त मंत्री ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर भी बड़े ऐलान किए हैं बजट भाषण में उन्होंने बताया कि क्रिप्टो करंसी गिफ्ट देने पर अब 30% तक टैक्स देना होगा. इसके साथ ही क्रिप्टो ट्रांसफर पर भी टैक्स लगेगा. सरकार के इस ऐलान के बाद बिटकॉइन और दूसरे क्रिप्टो निवेशकों को बड़ा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें-
Budget 2022: सरकार का बड़ा एलान, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनाई जाएगी डिजिटल यूनिवर्सिटी, देखें रिपोर्ट
सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |