Budget 2022: सरकार का बड़ा एलान, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनाई जाएगी डिजिटल यूनिवर्सिटी, देखें रिपोर्ट

Spread the love

Budget 2022 Update: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट पेश कर रही हैं संसद भवन में उन्होंने आज सुबह 11:00 बजे से टेबलेट पर डिजिटल बजट पढ़ते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के तौर पर चौथी बार आम बजट पेश कर रही हैं वर्तमान दौर में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए बजट में देश के भविष्य को बचाने के लिए सरकार द्वारा बड़ा रोड मैप तैयार किया गया है जिसके तहत सरकार ने डिजिटल पढ़ाई के लिए ऑनलाइन यूनिवर्सिटी (Digital University)

की स्थापना करने की घोषणा की है वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सरकार डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा देते हुए ऑनलाइन यूनिवर्सिटी बनाएगी. इसके साथ ही छात्रों के लिए 200 पीएम-ई एजुकेशन चैनल भी शुरू किए जाएंगे.

देश में बढ़ती बेरोजगारी के ऊपर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की तथा 16 लाख से अधिक नई नौकरी देने का ऐलान किया साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता रखती है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का युवाओं पर विशेष ध्यान है जिसके लिए सरकार पूरी क्षमता से कार्य कर रही है. सरकार की योजना है कि आत्मनिर्भर भारत प्रोग्राम के जरिए 16 लाख नौकरी दी जाएंगी इसके साथ ही देश में मेक इन इंडिया स्कीम के द्वारा 60 लाख से अधिक नौकरी देने का काम सरकार द्वारा किया जाएगा.

वित्त मंत्री ने आगे बताया कि यह बजट सिर्फ 1 या 2 साल के लिए नहीं है बल्कि यह अगले 25 साल के लिए ब्लूप्रिंट की तरह काम करेगा. इस बजट के जरिए देश के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा तथा ज्यादा से ज्यादा नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने गति शक्ति योजना के तहत 100 कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाने के बारे में भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें-

CTET Exam BIG Update: सीटीईटी परीक्षा से जुड़ी 3 बड़ी अप्डेट, अभी चेक करें

Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment