ExamBaaz

Job in Google: कैसे मिल सकती है गूगल में जॉब, गूगल देता है कौन-कौन सी सुविधाएं, यहाँ जानें पूरी जानकारी 

Spread the love

Career Opportunities in Google: वर्तमान समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जिसे गूगल के बारे में जानकारी न हो। गूगल जैसी नामचीन कंपनी में काम करना लगभग हर जॉब सीकर के लिए एक सपने की तरह है। गूगल में जॉब के लिए प्रतिवर्ष 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी अपना आवेदन करते हैं, लेकिन इनमें से केवल 0.2% अभ्यर्थी ही जॉब के लिए चयनित हो पाते हैं। यदि आप भी गूगल में जॉब करने की अभिलाषा रखते हैं, तो इस लेख को अवश्य अंत तक पढ़ें। 

जैसा की आप जानते हैं, गूगल आज के समय की सबसे प्रसिद्ध तथा नामचीन कंपनियों में से एक है। यदि आप भी गूगल में जॉब करने की इच्छा रखते हैं लेकिन ये नहीं जानते कि आपको यहाँ जॉब कैसे मिल सकती है, तो यह लेख आपके लिए अवश्य लाभप्रद साबित होगा। इस लेख में हम आपको बताएँगे, कि गूगल द्वारा अपने कर्मचारियों को कौनसी सुविधाएं दी जाती हैं एवं आप किस प्रकार गूगल में जॉब पा सकते हैं। 

गूगल अपने कर्मचारियों को देता है ये सुविधाएं- (Google Employee Benefits and Perks)

गूगल अपने कर्मचारियों को एक अच्छे सालाना पैकेज के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करता है। गूगल द्वारा कर्मचारियों को स्विमिंग पूल, रिलैक्स हाउस तथा मेडिकल स्टाफ जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं, जिससे कर्मचारी ताज़ा मूड तथा स्वस्थ्य शरीर के साथ कार्य कर सकें। गूगल द्वारा कर्मचारियों की कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, इसका विवरण नीचे दिया गया है- 

इसके अतिरिक्त गूगल अपने कर्मचारियों को डैथ बेनिफ़िट भी प्रदान करता है, जिसके अंतर्गत यदि गूगल के किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो अगले 10 वर्षों तक गूगल कर्मचारी के परिवार को उसकी सैलरी का 50% देता है। यदि कर्मचारी के परिवार में केवल उसका बच्चा ही है, तो गूगल द्वारा बच्चे को 19 वर्ष की आयु तक 1000 डॉलर दिये जाते हैं एवं 23 वर्ष की आयु तक निःशुल्क शिक्षा की सुविधा भी दी जाती है। 

इन कार्यक्षेत्रों के लिए गूगल करता है अभ्यर्थियों को नियुक्त – (Types of jobs in google)

आपको बता दें, प्रतिवर्ष 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी गूगल में जॉब के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन इनमें से केवल 0.2% अभ्यर्थी ही गूगल द्वारा चयनित किए जाते हैं। गूगल तीन कार्यक्षेत्रों इंजीन्यरिंग, बिज़नस तथा डिज़ाइन के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्त करता है। किस कार्य क्षेत्रों में गूगल द्वारा किन-किन कार्यों के लिए नियुक्ति कराई जाती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है- 

[1] Engineering (Technical)

[2] Business (Non-Technical)

[3] Design 

ऐसे पा सकते हैं गूगल में जॉब – (How to get a job in Google)

गूगल में जॉब के लिए आवश्यक नहीं है कि आपके पास संबन्धित क्षेत्र (फील्ड) की अर्हक डिग्री हो, यदि आपके पास संबन्धित का अनुभव है तो आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आप गूगल में 30 दिनों में केवल 3 जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि अभ्यर्थी जॉब के लिए चयनित नहीं होते हैं, तो वे 90 दिनों बाद पुनः गूगल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

यदि आपके पास किसी एक क्षेत्र का विस्तृत ज्ञान नहीं है, तो भी आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। गूगल की हायरिंग टीम ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों का आधारीय ज्ञान है यानि ‘टी शेप्ड’ अभ्यर्थियों को नियुक्त करने में दिलचस्पी रखती हैं। गूगल का मानना है, कि ऐसे अभ्यर्थी बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं एवं इनमें ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ विचारने की क्षमता होती है। 

अभ्यर्थी गूगल में निम्न 4 प्रकार से जॉब पा सकते हैं- Career Opportunities in Google

#1 Apply Online 

गूगल में जॉब के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी गूगल द्वारा संचालित आधिकारिक वेबसाइट careers.google.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस वेबसाइट पर आपको वर्तमान में हो रही नियुक्ति, निर्धारित पात्रता मानदंड तथा नियुक्ति से संबन्धित अन्य सभी जानकारी मिल जाएगी। अभ्यर्थी इसमे अपने जॉब प्रोफ़ाइल से मेल खाती जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

#2 Employee Reference 

यदि अभ्यर्थी गूगल के किसी कर्मचारी से परिचित हैं, तो वे इस प्रक्रिया का सहारा ले सकते हैं। अभ्यर्थी गूगल के किसी कर्मचारी के माध्यम से अपनी जॉब एप्लिकेशन गूगल की हायरिंग टीम तक पहुंचा सकते हैं, एवं नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आयोजित करवा सकते हैं। 

#3 Campus Placement 

इनके अतिरिक्त अभ्यर्थी कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से भी गूगल में जॉब पा सकते हैं। बता दें, गूगल द्वारा प्रतिवर्ष कई प्रसिद्ध संस्थानों में अभ्यर्थियों को नियुक्त करने के लिए कैम्पस लगाए जाते हैं। गूगल द्वारा ये कैम्पस इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी (IIT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी (NIT) तथा दिल्ली टेक्नालजी यूनिवरसिटि (DTU) जैसे संस्थानों में लगाए जाते हैं। 

#4 APAC Test 

इन सभी प्रक्रियाओं के अतिरिक्त गूगल द्वारा नियुक्ति के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा ‘APAC Test’ आयोजित कराई जाती है। यह एक कोडिंग कॉन्टेस्ट होता है, जो गूगल द्वारा परीक्षा एशिया-पैसिफिक प्रोग्रामर्स के लिए आयोजित कराया जाता है। इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी को कोडिंग आना अत्यंत आवश्यक है। परीक्षा के शीर्ष प्रतियोगी (Top Competitors) को गूगल में नियुक्ति के लिए इंटरव्यू देने का अवसर प्रदान किया जाता है।

हमें आशा है कि गूगल में नौकरी (Career Opportunities in Google) के लिए ज़रूरी जानकरी आपको अच्छी लगी होगी। करीयर तथा एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है Join Link नीचे दी गई है।

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-


Spread the love
Exit mobile version