Site icon ExamBaaz

Career Options After B.Pharmacy 2023: बी फ़ार्मेसी के बाद क्या करना होगा सही? जानें सभी बेस्ट करियर ऑप्शन

Career Options After B.Pharmacy 2023: बैचलर ऑफ फार्मेसी यानि बीफ़ार्मा आजकल अभ्यर्थियों के मध्य चुना जानें वाला एक बहुत कॉमन कोर्स है। अक्सर मैडिसिन तथा मेडिसिनल ड्रग्स में रुचि रखने वाले अभ्यर्थी कक्षा 12वीं के बाद बीफ़ार्मा को चुनते हैं। बीफ़ार्मा अभ्यर्थी अधिक करियर ऑप्शन के बारे में ज्ञात न होने के कारण अक्सर इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पते हैं। यदि आप भी बीफ़ार्मा कर रहे हैं या करने वाले हैं, तो इस लेख को अवश्य अंत तक पढ़ें।

आपको बता दें, बीफ़ार्मा फ़ार्मेसी से संबन्धित एक स्नातक डिग्री कोर्स हैं। प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश लेते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता, कि इसके बाद वे किन-किन क्षेत्रों में व किस प्रकार आगे बढ़ सकते हैं। अभ्यर्थियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में बताएँगे, जिन्हें आप बीफ़ार्मा के बाद चुन सकते हैं। 

Read More: Career After CTET 2023: सीटेट पास करने के बाद कैसे बनें सरकारी शिक्षक? जानें कहा निकली है भर्ती

बीफ़ार्मा के बाद ये बेस्ट करियर ऑप्शन चुन सकते हैं अभ्यर्थी (Top Career Options After B.Pharmacy) 

बीफ़ार्मा के बाद अभ्यर्थी किसी स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि अभ्यर्थी कोई अन्य कोर्स नहीं करना चाहते हैं, तो वे बीफ़ार्मा से संबन्धित किसी जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। बीफ़ार्मा के बाद अभ्यर्थी किन-किन ऑप्शन को चुन सकते हैं, इसका विवरण नीचे दिया गया है- 

1. Masters 

जैसा कि आप जानते हैं, बीफ़ार्मा एक स्नातक स्तरीय डिग्री कोर्स हैं, अतः जाहिर है कि अभ्यर्थी इसके बाद स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो इसी क्षेत्र में रुचि रखते हैं तथा इसी में आगे बढ़ना चाहते हैं, वे फ़ार्मेसी के स्नातकोत्तर कोर्स मास्टर ऑफ फ़ार्मेसी यानि M.Pharm में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे अभ्यर्थी जो मार्केटिंग में दिलचस्पी रखते हैं, वे बीफ़ार्मा के बाद मास्टर ऑफ बिज़नस एड्मिनिसट्रेशन यानि एमबीए प्रोग्राम में भी दाखिला ले सकते हैं। 

2. Govt. Jobs 

ऐसे अभ्यर्थी, जो बीफ़ार्मा के बाद कोई अन्य कोर्स नहीं करना चाहते तथा जॉब करने की इच्छा रखते हैं, वे राष्ट्रस्तरीय तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। देश में कर्मचारी चयन आयोग तथा संघ लोक सेवा आयोग जैसे संगठन विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों के भिन्न-भिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए चयन परीक्षा का आयोजन करते हैं। चूंकि बीफ़ार्मा एक स्नातकस्तरीय डिग्री है, अर्थात बीफ़ार्मा उत्तीर्ण अभ्यर्थी नीचे उल्लेखित परीक्षाओं के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं- 

3. PharmD After B.Pharma 

बी फ़ार्मा के बाद अभ्यर्थी डॉक्टर ऑफ फ़ार्मेसी (PharmD) कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। डॉक्टर ऑफ फ़ार्मेसी (PharmD) फ़ार्मेसी से संबन्धित एक छः वर्षीय डॉक्टरेट प्रोग्राम है, जिसमें 5 वर्षों की अकैडमिक स्टडि तथा 1 वर्ष की इंटर्नशिप शामिल है। वैसे कक्षा 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस प्रग्राम में प्रवेश ले सकते हैं, लेकिन बीफ़ार्मा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इसमें लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश दिलाया जाता है। 

4. Other Career Options 

ऐसे अभ्यर्थी जो स्नातक स्तरीय शासकीय नियुक्ति के स्थान पर कोई ऐसी जॉब करना चाहते हैं, जो उनकी फील्ड यानि बीफ़ार्मा से संबन्धित हो, तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे पद/जॉब की सूची लेकर उपस्थित हुए हैं, जो बीफ़ार्मा अभ्यर्थी द्वारा चुने जा सकते हैं एवं उनकी फील्ड से संबन्धित भी है। बीफ़ार्मा अभ्यर्थी निम्न जॉब ऑप्शन को चुन सकते हैं- 

ये भी पढ़ें-

Best Career Options After B.Sc in 2023: बीएससी के बाद ये 5 करियर ऑप्शन है बेस्ट, जानें पूरी जानकारी

Career Options After B.Ed in 2023: क्या आप ने भी किया है बी.एड.? आज ही जान लें B.ED करने के बाद क्या है बेस्ट करियर ऑप्शन?

Exit mobile version