
Career Options After B.Ed : बैचलर ऑफ एजुकेशन यानि बी.एड. युवाओं के मध्य सबसे ज़्यादा चुनने जाने वाले कोर्स में से एक है, खासकर शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बी.एड. करते हैं। अक्सर अभ्यर्थी बी.एड. के बाद के करियर ऑप्शन को लेकर उलझन में रहते हैं, कि इसके बाद वे किन-किन क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं। अभ्यर्थियों की इस उलझन को दूर करने के लिए हम इस लेख में आपको बताएँगे, कि साल 2023 में आप बी.एड. के बाद आप किन क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
B.ED के बाद जाने क्या है बेस्ट करियर विकल्प?
देखा गया है कि अभ्यर्थी कई बार बी.एड. के बाद अन्य कौर्सेज़ के बारे में पता न होने के कारण प्राइवेट टीचिंग जैसे कॉमन पेशे को चुनते हैं परंतु B.ED की पढ़ाई के बाद अभ्यर्थी के पास करियर के कई बेहतर विकल्प होते है आइए जानते हैं अभ्यर्थी बी.एड. के बाद किन-किन क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं-

1. CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा)
अभ्यर्थी बी.एड. के पश्चात सेंट्रल टीचर एलिजीबिलिटी टेस्ट यानि सीटेट परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। यह एक पात्रता परीक्षा है, जो सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकण्डरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा हर साल आयोजित कराई जाती है। इस साल यह परीक्षा 6 दिसंबर 2022 से 7 फ़रवरी 2023 तक आयोजित की जा रही है, बता दें कि इस बार CTET परीक्षा के लिए 32 लाख रजिस्ट्रेशन CBSE को प्राप्त हुए है।
सीटीईटी परीक्षा पास करके आप देश भर के केन्द्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS), ARMY Public School, DSSSB स्कूलो मे निकालने वाली शिक्षको की जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही कुछ राज्य सरकार भी CTET सर्टिफिकेट को अपने राज्य मे मान्यता देती है। इस साल उत्त्तर प्रदेश में सुपेर टीईटी, तथा बिहार में सातवें फेज की शिक्षक भर्तियाँ की जाएँगी जिसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को स्टेट टेट या CTET परीक्षा पास होना ज़रूरी है।
Read More: CTET Exam 2022: क्या बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र दे सकते है सीटेट परीक्षा?
2. State TET Exams (राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा )
अभ्यर्थी बी.एड. के बाद सीटेट की ही भांति राज्यों में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा/अध्यापक पात्रता अपरीक्षाओं में भाग ले सकते हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से संबन्धित राज्य के विद्यालयों में वर्ग 2 व वर्ग 3 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता निर्धारित की जाती है। बता दें, कुछ राज्य बी.एड. अभ्यर्थियों को पीआरटी (प्राइमरी स्कूल टीचर) स्तर की शिक्षक पद नियुक्ति में आवेदन की मान्यता नहीं देते हैं।
3. TGT/PGT- Trained Graduate Teacher / Postgraduate Trained Teachers
जैसा कि आप जानते ही है बी.एड. एक उच्चस्तरीय डिग्री कोर्स है, अतः बी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थी विद्यालयों में होने वाली टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) तथा पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) स्तर की शिक्षक पद नियुक्तियों में भी भाग ले सकते हैं। बता दें, टीजीटी नियुक्तियाँ कक्षा 9वीं व 10वीं के शिक्षक पदों के लिए तथा पीजीटी कक्षा 11वीं व 12वीं के शिक्षक पदों के लिए आयोजित कराई जा सकती है।
4. M.Ed. (मास्टर ऑफ़ एजुकेशन )
अभ्यर्थी बी.एड. के बाद एम.एड. भी कर सकते हैं। एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है यानि मास्टर ऑफ एजुकेशन बी.एड. का ही परास्नातक डिग्री कोर्स है। इसके जरिये अभ्यर्थी कॉलेज में बी.एड. अभ्यर्थियों के शिक्षक के रूप में कार्य कर सकते हैं। इस कोर्स को कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं। MEd एक प्रोफेशनल डिग्री है, जो शिक्षा और टीचिंग में करियर बनाने के लिए आवश्यक है।
5. Private School Teacher
यदि अभ्यर्थी इन सभी शासकीय शिक्षक पदों पर कार्य नहीं करना चाहते, तो वे किसी स्वचालित/अशासकीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य कर सकते हैं। आज कल लगभग सभी शहरों में प्राइवट स्कूलो का बोल-वाला है जहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को बहुत अच्छी सैलरी ऑफ़र की जाती है। आप प्राइवट स्कूल में शिक्षक पद के लिए अप्लाई कर सकते है ख़ास बात यह है कि अधिकांश बड़े प्राइवट स्कूल में जॉब के लिए आपके पास B.ed डिग्री होना ज़रूरी होता है।
6. BEO (खंड शिक्षा अधिकारी)
यदि बी.एड. अभ्यर्थी शिक्षक के रूप में कार्य नहीं करना चाहते, तो वे खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। BEO officer एक सरकारी पद है समय समय पर इस पद के लिए भर्तियाँ निकलती रहती है। इसमें नौकरी पाने के लिए आपको इस पद की परीक्षा देनी होती है। block education officer का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है इन्हें अपनी ब्लॉक में शिक्षा स्तर को बढ़ाना होता है और सरकार द्वारा लाये गई परियोजना को सुचारू रूप से संचालित करना होता है।
7. Education Havildar
बी.एड. अभ्यर्थी सेना में एजुकेशन हवलदार के पदों के लिए अभी आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशन हवलदार की नियुक्ति आर्मी में सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक के तौर पर की जाती है।
8. Principal/Vice Principal/Head Teacher/Educational Counsellor-
यदि आपके पास शिक्षक पद पर 6 से 7 वर्षों का अनुभव हो जाता है तो आप किसी भी प्राइवट विद्यालय में प्राचार्य/उप-प्राचार्य/मुख्य शिक्षक/शैक्षिक परामर्शडाटा (सलाहकार) भी बन सकते हैं, इन पोस्ट बहुत अच्छी सैलरी ऑफ़र की जाती है।
9. Open a School- (स्वयं का स्कूल शुरू करें)
बी.एड. धारक अभ्यर्थी, जिन्हें शिक्षक के रूप में अनुभव हो, उन्हें स्वचालित विद्यालय चलाने की अनुमति भी सरलता से दे दी जाती है।
ये भी पढ़ें-
UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट