CBSE Class 10th 12th Exam Big Update: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की विद्यार्थियों की याचिका ‘ कहां ऑफलाइन ही होंगे 10वीं 12वीं के एग्जाम

Spread the love

CBSE Class 10th 12th Exam Big Update: (Supreme Court on CBSE Exam)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा इस साल कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने के खिलाफ छात्रों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिकाओं पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई, कोर्ट ने छात्रों द्वारा दायर की गई इन याचिकाओं को खारिज करते हुए सीबीएसई के पक्ष में अपना निर्णय दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने आईसीएसई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा आयोजित होने वाली ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने की याचिका को भी खारिज कर दिया है. 

कोर्ट ने कहा भ्रामक है याचिकाएं

जस्टिस दिनेश माहेश्वरी,जस्टिस सीटी रविकुमार तथा जस्टिस एएम खानविलकर की पीठ ने  इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहां की ये दायर याचिकाएं भ्रामक हैं और छात्रों को झूठी उम्मीद देती हैं, कोर्ट ने कहा की आपकी याचिका पर विचार करने का मतलब है कि छात्रों तथा अभिभावकों को भ्रम की स्थिति में डालना. आपने इन याचिकाओं को दायर कर छात्रों को अभिभावकों को पहले ही बहुत कंफ्यूज किया हुआ है.

छात्र ऑनलाइन परीक्षा करने की कर रहे थे मांग

कक्षा 10वीं तथा 12वीं परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करने की मांग रखी थी. छात्रों का कहना था कि देश में फैल रहे कोरोनावायरस के चलते परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएं. 

26 अप्रैल से शुरू होगी कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा इस बार 10वीं तथा 12वीं परीक्षाएं Term-1 तथा Term-2 में आयोजित की जा रही हैं. नवंबर दिसंबर माह में Term-1 परीक्षाएं आयोजित की गई थी तथा अब 26 अप्रैल 2022 से Term-2 परीक्षाएं आयोजित होंगी.

ये भी पढ़ें- CBSE Term 1 Result 2021: कक्षा 10वी/12वी परीक्षा परिणाम की सम्भावित तिथि, इन website से चेक कर सकेंगे रिज़ल्ट


Spread the love

1 thought on “CBSE Class 10th 12th Exam Big Update: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की विद्यार्थियों की याचिका ‘ कहां ऑफलाइन ही होंगे 10वीं 12वीं के एग्जाम”

  1. I think court ka decision students ke favour mein hona chahiye kyunki yahan baat ek nahi , 2 nahi balki lakho crore students ki life ki hai agar unhe kuch ho gaya to uski responsibility kon lega unke family ko jawab kon dega aur vaise bhi exam abhi nahi huye to next year ho sakte hain lekin agar bachon ko kuch ho gaya to who will be responsible for that . So I request to court that please make your decision in students favour please 🥺🥺🥺 convert board exams in online mode

    Reply

Leave a Comment