Site icon ExamBaaz

CTET 2022: सामाजिक विज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे, दिसंबर 2022 में होने वाली सीटेट परीक्षा में, अभी पढ़ें

CTET 2022 Social Science Practice MCQ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाती है यह परीक्षा शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों की पात्रता चेक करने के उद्देश्य से प्रस्तावित की जाती है। सीबीएसई इस बार सीटेट परीक्षा दिसंबर में आयोजित करने जा रहा है इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है जो कि कल 24 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। देखा जाए तो परीक्षा के आयोजन में अभ्यर्थियों के पास 1 माह से भी कम समय शेष बचा हुआ है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि परीक्षा के लिए अपनी तैयारी निश्चित रूप से एक बेहतर रणनीति के अनुसार करें। यहां हम शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी जो कि सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं उनके लिए सामाजिक विज्ञान से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल समझा किया है, यह सवाल (CTET 2022 Social Science Practice MCQ) परीक्षा में जरूर पूछे जाते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं तो दिए गए सवालों को अपनी बेहतर तैयारी हेतु एक नजर अवश्य पढ़ ले।

सामाजिक विज्ञान से सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए—CTET exam 2022 social science practice MCQ For Paper 2

1. निम्नलिखित देशों में से किसमें स्थानांतरी कृषि को मिल्पा के नाम से जाना जाता है?

(a) मलेशिया

(b) मैक्सिको

(c) ब्राजील

(d) भारत

Ans- b 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का परमाणु ऊर्जा संयंत्र नहीं है?

(a) तारापुर 

(b) नरोरा

(c) पोखरण

(d) कल्पक्कम

Ans- c 

3. निम्नलिखित में से किसके उत्पादों को ‘काला सोना’ कहा जाता है?

(a) सोना

(b) पेट्रोलियम

(c) ताँबा

(d) कोयला

Ans- b 

4. समाचार चैनल पर विज्ञापन का मूल्य निर्भर होता है-

(a) दर्शकों की माँग पर

(b) बड़े व्यापारिक घरानों पर

(c) कम्पनी क्षेत्र पर

(d) चैनल की लोकप्रियता पर

Ans- d  

5. भू-पर्पटी में वह स्थान जहाँ से भूकम्पीय तरंगें आरम्भ होती है उसे कहा जाता है-

(a) उद्गम केन्द्र 

(b) अधिकेन्द्र

(c) क्रेटर

(d) केन्द्र

Ans- a 

6. निम्नलिखित घास भूमियों में से कौन-सी अमेरिकी मूल निवासियों का निवास स्थल हैं?

(a) स्टेपी

(b) प्रेयरीज

(c) पम्पास

(d) वेल्ड्स

Ans- b 

7. यूराल पर्वत अलग करते हैं-

(a) एशिया और यूरोप को 

(b) अफ्रीका और यूरोप को

(c) उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका को 

(d) अफ्रीका और एशिया को

Ans- a

8. किसी भूकम्प के दौरान रिक्टर स्केल की किस तीव्रता पर वस्तुएँ गिरने लगती हैं?

(a) 6.0 या उससे अधिक

(b) 5.0 से अधिक

(c) 7.0 से अधिक

(d) 2.0

Ans- a 

9. विश्व में भारत का सबसे ऊँचा सड़क मार्ग निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) मनाली-लेह

(b) शिलांग-सिलचर

(c) ऊधमपुर – श्रीनगर

(d) ईटानगर- पासीघाट

Ans- a 

10. अमजन बेसिन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?

(a) अमेजन नदी भूमध्यरेखी प्रदेश से होकर पश्चिम दिशा में बहती है।

(b) अमेजन नदी डेल्टा का निर्माण करती है जो मैंग्रोव वनों से ढका है। 

(c) अमेजन नदी बेसिन ब्राजील, पेरू, बोलिविया, अर्जेंटीना के भागों से अपवाहित होती है।

(d) अमेजन बेसिन भूमध्यरेखीय प्रदेश में आता है।

Ans- d 

11. निम्नलिखित में से पृथ्वी पर तापमान के वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन सा है ?

(a) सौर विकिरण

(b) पार्थिव विकिरण

(c) समुद्र से दूरी 

(d) सूर्यातपन

Ans- d

12. पृथ्वी की सबसे आनतरिक परत मुख्यतः बनी है ?

(a) सिलिका एवं लोहे से

(b) निकिल एवं लोहे से

(c) निकिल एवं एल्युमिना से

(d) सिलिका एवं एल्युमिना से

Ans- b 

13. 21 मार्च और 23 सितम्बर की पूरी पृथ्वी पर दिन और रात बराबर होते हैं। इसका कारण है- 

(a) सूर्य की किरणें विषुवत् वृत्त पर सीधी पड़ती है और इस स्थिति में कोई भी ध्रुव सूर्य की ओर झुका नहीं होता है। 

(b) सूर्य की किरणें मकर रेखा पर सीधी पड़ती 

(c) सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर सीधी पड़ती है और इस स्थिति में एक ध्रुव का झुकाव सूर्य की ओर होता है।

(d) सूर्य की किरणें विशुवत् वृत्त पर सीधी पड़ता है और इस स्थिति में एक ध्रुव का झुकाव सूर्य की ओर होता है।

Ans- a 

14. निम्नलिखित में से किस एक को जीवाष्मी ईंधन नहीं माना जाता है?

(a) पेट्रोलियम

(b) कोयला 

(c) प्राकृतिक गैस

(d) जलाऊ लकड़ी

Ans- d 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक केवल तटीय क्षेत्रों में अत्यधिक विनाष कर सकता है?

(a) सुनामी

(b) भूकम्प

(c) ज्वालामुखी

(d) ज्वारभाटा

Ans- a 

16. वायुमण्डल की निम्नलिखित परतों में से कौन-सी परत हवाई जहाज उड़ाने के लिए सबसे आदर्ष है?

(a) समताप मण्डल

(b) मध्य मण्डल

(c) तापमण्डल

(d) क्षोभमण्डल

Ans- a

17. विशेष रूप से निर्मित तालाबों और पोखरों में मत्स्य पालन को जाना जाता है?

(a) पिसीकल्चर

(b) विटिकल्चर 

(c) हॉर्टीकल्चर

(d) सेरीकल्चर

Ans- a 

18. बेरिंग जलडमरू मध्य पानी का संकरा भाग है, जो जोड़ता है-

(a) प्रशान्त महासागर और अटलाण्टिक महासागर

(b) अटलाण्टिक महासागर और हिन्द महासागर

(c) आर्कटिक महासागर और प्रशान्त महासागर 

(d) हिन्द महासागर और प्रशान्त महासागर

Ans-  c 

19. निम्नलिखित में से कौन-सी एक आकृति नदी के निक्षेपण कार्य- का परिणाम है?

(a) विसर्प

(b) बाढ़कृत मैदान 

(c) चाप झील

(d) जल प्रपात

Ans- b

20. पृथ्वी से चन्द्रमा का केवल एक ही भाग दिखाई पड़ता है, क्योंकि-

(a) चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर पूरा करने में जितना समय लेता है, उतना ही समय अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने में लेता है। 

(b) चन्द्रमा केवल पृथ्वी का चक्कर लगाता है, परन्तु अपने अक्ष पर चक्कर नहीं लगाता है।

(c) चन्द्रमा पृथ्वी का चक्कर नहीं लगाता है, केवल अपने अक्ष पर चक्कर लगाता है।

(d) चन्द्रमा अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने से कहीं अधिक समय पृथ्वी का चक्कर पूरा करने में लेता है।

Ans- a 

Read More:

CTET Exam: Social Science NCERT 50 Important Questions

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (CTET 2022 Social Science Practice MCQ) ‘सामाजिक विज्ञान ’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया. CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version