Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> CTET 2023 CDP MCQ: शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता दिलायेंगे CDP के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

CTET 2023 CDP MCQ: शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता दिलायेंगे CDP के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

Child Development and Pedagogy Question for CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के आयोजन का समय अब नजदीक आता जा रहा है, 20 अगस्त 2023 को पूरे देश में CTET परीक्षा दो शिफ्ट में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के लाखों शिक्षक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगें।

चूकी अब परीक्षा शुरू होने में कुछ दिनों का समय ही शेष रह गया है ऐसें में अभ्यर्थियों को एक सही रणनीति बना कर पढ़ाई करना चाहिए। यहाँ हम CTET पेपर-1 तथा पेपर-2 में पूछे जाने वाले सबसे स्कोरिंग विषय बालविकास शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत किशोरावस्था, बाल्यावस्था से जुड़े कुछ चुनिंदा प्रश्नों को लेकर आए हैं जो, सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए इन सवालों का अभ्यास परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर कर लें.

ये भी पढ़ें: CTET Admit Card 2023 (NEW): 20 अगस्त को पूरे भारत में आयोजित होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, इस दिन जारी होंगें एडमिट कार्ड

child development and pedagogy question answer for CTET 2023

Q. विभिन्न वस्तुओं में समानता और अन्तर बताने लगता है, छोटी छोटी घटनाओं का वर्णन करने लगता है.

(A) 4 वर्ष में

(B) 5 वर्ष में

(C) 6 वर्ष में

(D) 7 वर्ष में

Ans- D 

Q. किस अवस्था में काम प्रवृत्ति निम्न स्तर पर होती है –

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) युवावस्था

Ans- A 

Q. किसने बाल्यवस्था को ” मिथ्या एवं छदम परिपक्वता की अवस्था” कहा है।

(A) एडलर

(B) रॉस

(C) किलपैट्रिक

(D) स्ट्रेंग

Ans- B

Q. वातावरण और संगठित सामाजिक साधनों के ऐसे विशिष्ट कारक हैं, जिनका बालक की सामाजिक विकास की दशा पर निश्चित प्रभाव पड़ता हैं। यह कथन किसका है।

(A) स्किनर व हैरी मैन

(B) स्वारे तथा टेलफोर्ड

(C) गैरीसन व अन्य

(D) क्रो एवं क्रो

Ans- A 

Q. किस अवस्था में बालक माता पिता की छत्रछाया से निकलकर सामाजिक होना चाहता है।

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

Ans- B

Q. बाल्यावस्था के विकासात्मक कार्य है –

(A) मूल प्रवृत्यात्मक व्यवहार

(B) शारीरिक व मानसिक विकास में स्थिरता

(C) नैतिक व सामाजिक भावना का अभाव

(D) उपरोक्त सभी

Ans- B 

Q. स्फूर्ति अवस्था’ कहा जाता है

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था 

(C) किशोरावस्था

(D) युवावस्था

Ans- B 

Q. इस अवस्था में बालकों में नयी खोज करने की और घूमने की प्रवृत्तिबहुत अधिक बढ़ जाती है

(A) शैशवावस्था

(B) युवावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) बाल्यावस्था

Ans- D 

Q. खिलौनों की आयु कहा जाता है।”

(A) पूर्व बाल्यवस्था को

(B) उत्तर बाल्यवस्था को 

(C) शैशवावस्था को

(D) इनमें से सभी

Ans- A

Q. बाल्यावस्था छदम परिपक्वता का काल है, टोली की आयु है, उत्पाती अवस्था है, इसके साथ ही साथ

(A) प्रिय लगने वाली अवस्था है।

(B) वैचारिक क्रिया अवस्था है।

(C) सीखने की अवस्था है।

(D) नाजुक अवस्था है।

Ans- B

Q. किस काल में बालक समस्या का समाधान प्रस्तुत करने के योग्य हो जाता है।

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) कोई नहीं

Ans- B 

Q. प्रारम्भिक विद्यालय की आयु किस अवस्था को कहा गया हैं –

(A) युवावस्था

(B) शैशवावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) बाल्यावस्था

Ans- D

Q. बाल्यावस्था में बच्चा सबसे अधिक रूचि किस्में रखता है?

(A) लेख

(B) कहानी

(C) निबंध

(D) नाटक

Ans- B 

Q. “शैक्षिक दृष्टिकोण से बाल्यावस्था से अधिक जीवन में कोई महत्वपूर्ण अवस्था नहीं है। “यह कथन किसका है

(A) जीन जियाजे को

(B) सैलोरी तथा मेयर को

(C) अब्रहम् मैस्लो को

(D) ब्लेयर, जोन्स एवं सिम्पसन

Ans- D

Q. बाल्यावस्था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता क्या हैं –

(A) पर…… निर्भरता

(B) सामूहिकता की भावना

(C) धार्मिकता

(D) अनुकरणात्मक प्रवृत्ति का अभावा

Ans- B

Q. ‘बाल्यावस्था भ्रमण व साहसिक कार्य की प्रवृत्ति में वृद्धि होती है।’ यह कथन किसका है

(A) किलपैट्रिक

(B) बर्ट

(C) एडलर

(D) स्ट्रैग

Ans- B 

Q. 6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रुचि लेना आरंभ करते हैं

(A) धर्म में

(B) मानव शरीर में

(C) यौन संबंधों में

(D) विद्यालयों में

Ans- D 

Q. 7-12 वर्ष की अवस्था में –

(A) अनुत्क्रमणशीलता पाई जाती है।

(B) संबंध, संरक्षण व वर्गीकरण आदि सम्प्रत्यय विकसित हो जाते हैं

(C) बालक सभी प्रश्नों के जवाब जानना चाहता है।

(D) निगमनात्मक चिंतन पाया जाता है।

Ans- B 

Q. उत्तर बाल्यावस्था के संदर्भ में कौनसा कथन सही है –

(A) प्राथमिक विद्यालय की पूर्व तैयारी की अवस्था

(B) पूर्व विद्यालयी अवस्था

(C) प्रारम्भिक विद्यालयी अवस्था

(D) टोली पूर्व अवस्था

Ans- C 

Q. पूर्व विद्यालयी आयु है –

(A) पूर्व बाल्यावस्था

(B) उत्तर बाल्यावस्था 

(C) पूर्व किशोरावस्था

(D) उत्तर किशोरावस्था

Ans- A 

Q. बाल्यावस्था को किस नाम से नहीं जाना जाता है ?

(A) निर्माणकारी काल

(B) प्रारम्भिक विद्यालय की आयु

(C) शैक्षिक दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण काल

(D) जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण काल

Ans- D 

Q. उत्तर बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगता है।

(A) द्रव्यमान

(B) द्रव्यमान और संख्या

(C) संख्या

(D) द्रव्यमान संख्या और क्षेत्र

Ans- D 

CTET के बाद क्या करें? यदि आप अभी है कंफ्यूज कि CTET परीक्षा पास करने के बाद कैसे सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल की जाती है तो यहाँ पढ़ें…

Read More:

CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version