CTET Admit Card 2023 (NEW): 20 अगस्त को पूरे भारत में आयोजित होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, इस दिन जारी होंगें एडमिट कार्ड

CTET Admit Card 2023: सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों युवा हर वर्ष CTET याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होते हैं, इस बार यह परीक्षा 20 अगस्त 2023 को पूरे भारत में एक साथ आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, ऐसे में परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी अब अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड?

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा 20 अगस्त को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है, इससे पहले यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाती थी. जिसके अंतर्गत एडमिट कार्ड जारी होने से पहले “सिटी इनफार्मेशन स्लिप” जारी की जाती थी तथा मूल एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 दिन पहले जारी किया जाता था. चूकी अब परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन किया जा रहा है ऐसे में सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एक साथ जारी किए जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 10 अगस्त 2023 तक सीटेट परीक्षा के एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर सकता है.

SHIFTTIMINGDURATION
SHIFT-109.30 AM TO 12.00 NOON – OFFLINE EXAM OMR SHEET BASED2.30 HOURS
SHIFT 209.30 AM TO 12.00 NOON –OFFLINE EXAM OMR SHEET BASED2.30 HOURS

शिक्षक बनने के लिए जरूरी है सीटेट परीक्षा!

केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा पास करना जरूरी है, इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्य CTET पास अभ्यर्थियों को राज्य की शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने का मौका देते हैं. सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित होते हैं ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा एक से पांच के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर-1 पास करना होता है जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर -2 पास करना आवश्यक है. 

सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सीबीएसई द्वारा स्टेट सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसकी वैधता अब आजीवन कर दी गई है.  हालांकि अभ्यर्थी अपना इसको सुधारने के लिए दोबारा सीटेट परीक्षा दे सकते हैं. CTET परीक्षा में सफल अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय,  नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूलों सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक बन सकते हैं.

Read More:

Leave a Comment