CTET Exam Postpone: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 के बीच किया जा रहा है, शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने हो रहे हैं। इसी बीच उड़ीसा राज्य में बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) द्वारा 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे डीएलएड फाइनल ईयर एग्जाम का टकराव सीटेट परीक्षा से हो रहा है। दरअसल डीएलएड फाइनल ईयर के कई परीक्षार्थियों द्वारा सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है तथा अब इन अभ्यर्थियों के पेपर एक ही तारीख को फस रहे हैं जिसके चलते छात्रों द्वारा सीटेट परीक्षा शेड्यूल को बदलने की मांग की जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अभ्यर्थियों द्वारा सीबीएससी को टैग करते हुए परीक्षा तारीख को आगे बढ़ाने (CTET Exam Postpone) की मांग कर रहे हैं आइए जाने क्या कह रहे हैं अभ्यर्थी-
इन तारीख़ो को टकरा रही है परीक्षा तारीख़
CBSE द्वारा CTET परीक्षा 28 दिसंबर से 7 फ़रवरी तक आयोजित की जा रही है जिसमे 28 तथा 29 दिसंबर की परीक्षा हो चुकी है अब नये साल में 9 जनवरी से परीक्षा दोबारा शुरू होगी, ओड़िसा बोर्ड डेरा डीएलएड के सेकेंड ईयर तथा सेकेंड ईयर बेक का पेपर 10 जनवरी को सुबह 9:30 से 12:30 तक आयोजित किया जाएगा तथा दूसरी पाली में 1:30 से शाम 4:30 तक बेक वाले स्टूडेंट परीक्षा देंगें। इस परीक्षा में शामिल हो रहे सेकड़ो छात्रा जिन्होंने CTET परीक्षा के लिए भी आवेदन किए है वे परीक्षा की तारीख़ो में बदलाव के लिए CBSE से गुहार कर रहे है।
ये भी पढ़ें-