CTET 2022: अधिगम अक्षमता के ऐसे ही सवाल सीटेट 2022 में पूछे जा रहे हैं, परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़े

Spread the love

CDP Question Based on Learning Disability: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा 28 दिसंबर से प्रारंभ सीटेट परीक्षा के अगले चरण में शामिल होने वाले लाखों युवा जो शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के लिए उपयोगी विषय बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) से संबंधित सवालों को आपके लिए लेकर आ रहे हैं आज हम यहां सीडीपी के बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक ‘अधिगम अक्षमता’ से जुड़े प्रश्नों को आपके लिए सांझा करने जा रहे हैं, जहां से परीक्षा में एक सवाल जरूर पूछा जाता है इसलिए ने एक बार जरूर पढ़ें.

लर्निंग डिसेबिलिटी के इन सवालों से, परीक्षा में अपने 1 से 2 अंक पक्के करें—CTET CDP question based on learning disability paper 1 and Paper 2

1. Discalculia is a problem related to the problem of

संगणना अशक्तता समस्या सम्बन्धित है।

(1) शुद्ध बोलने से

(2) गलतियों के बिना लिखने से

(3) सही सूचना (संकेत) सुनने से 

(4) गणितीय गणनाएँ करने से

Ans- 4 

2. Dysthymic disorders are

विषण्णमनस्कता बीमारियाँ हैं.

(1) भावदशा विकार

(2) यौन विकार

(3) द्रव्य सम्बन्धित विकार

(4) काय प्रकार विकार

Ans- 4 

3. The term used to describe ‘reading I disability’ is :

‘पठन अक्षमता’ के लिये प्रयोग किया जाने वाला शब्द/पद है :

(1) डिसलेक्सिया

(2) डिसग्राफिया

(3) डिसर्कलकुलिया

(4) डिसपैरेक्सिया

Ans- a

4. The first person who used the term ‘Learning Disabilities’ was :

‘अधिगम अक्षमता’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग करने वाला व्यक्ति था :

(1) स्किनर

(2) सैमुअल किर्क

(3) सिगमंड फ्रॉयड

(4) विल्हेम वुण्ट

Ans- 2 

5. Difficulty in recalling sequence of letters in words and frequent loss of visual memory is associated with

शब्दों में अक्षरों के क्रम को पढ़ने में कठिनाई का अनुभव करना और अकसर चाक्षुष स्मृति का हास ———– से सम्बन्धित है।

(1) डिस्लेक्सिया

(2) डिस्केल्कुलिया

(3) डिस्ग्राफिया

(4) डिस्प्राक्सिया

Ans- 1 

6. Learning disabilities may occur due to all of the following except

————— के अतिरिक्त निम्नलिखित सभी के कारण अधिगम अक्षमता उत्पन्न हो सकती है।

(1) सेरेब्रल डिस्फंक्शन

(2) संवेगात्मक विघ्न

(3) व्यवहारगत विघ्न

(4) सांस्कृतिक कारक

Ans- 4 

7. Learning Disability in motor skills is called

गतिक कौशलों में अधिगम निर्योग्यत ————– कहलाती है ।

(1) डिस्प्रेक्सिया

(2) डिस्केलकुलिया

(3) डिस्लेक्सिया

(4) डिस्फेजिया

Ans- 1 

8. Learning Disability

अधिगम निर्योग्यता ———–

(1) एक स्थिर अवस्था है । 

(2) एक चर अवस्था है ।

(3) ज़रूरी नहीं कि कार्य-पद्धति की हानि करे ।

(4) समुचित निवेश के साथ सुधार योग्य नहीं होती ।

Ans- b 

9. A child is not able to jump, cycle and run. Which learning disability he is suffering from?

एक बच्चा कूदने, साइकिल चलाने और दौड़ने में असमर्थ है। वह किस शिक्षण अक्षमता से पीड़ित है?

(1) डिसप्रैक्सिया

(2) डिसकैलसुलिया

(3) डिसलेक्सिया

(4) डिसफेसिया

Ans- 1

10. Learning disabilities in Mathematics can be assessed most appropriately by which of the following tests?

निम्नलिखित परीक्षणों में से किस परीक्षण द्वारा गणित में शिक्षण अक्षमता का सबसे सटीक मूल्यांकन किया जा सकता है?

(1) अभियोग्यता परीक्षण

(2) नैदानिक परीक्षण 

(3) स्क्रीनिंग टेस्ट

(4) उपलब्धि परीक्षण

Ans- 2 

11. Which of the following is not a sign of reading difficulty among young learners? Difficulty in

निम्न में से कौन सा नए शिक्षार्थियों के मध्य अध्ययन में मुश्किल का एक लक्षण नहीं है?

(1) अक्षरों और शब्दों को पहचानने में परेशानी 

(2) पढ़ने की गति और लयबद्धता में परेशानी 

(3) शब्दों और विचारों को समझने में परेशानी 

(4) शब्द नियमितता

Ans-  3

12. A child cannot distinguish between ‘saw’ and ‘was’, ‘nuclear’ and ‘unclear’ He/She is suffering from

एक बच्चा जो ————— से ग्रस्त है, वह ‘saw’ और ‘was’, ‘nuclear’ और ‘unclear’ में अंतर नहीं कर सकता ।

(1) डिस्मोरफीमिया

(2) डिस्लेक्सिया

(3) शब्द ‘जंबलिंग’ विकार

(4) झिलेक्सिमिया

Ans- 2

13.  A disorder related to language comprehension is

भाषा-अवबोधन से सम्बद्ध विकार है

(1) चलाघात (apraxia)

(2) पठन-वैकल्य (dyslexia)

(3) वाक्-सम्बद्ध रोग (aspeechxia)

(4) भाषाघात (aphasia)

Ans- 4

14. Reducing the time allotted to complete an assignment to make it coincide with time of and increasing this time in a phased manner will be best suited to deal with which of the following disorders?

एकाग्रता – समय के साथ मेल बैठाने के लिए एक दत्त कार्य को पूरा करने के लिए आबंटित समय को घटाना और चरणबद्ध तरीके से इस एकाग्रता समय को बढ़ाना निम्नलिखित में से किस प्रकार के विकार से निबटने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ? 

(1) अशांतकारी व्यवहार संबंधी विकार

(2) डिस्फेसिया

(3) संवेदी एकीकरण विकार

(4) एकाग्रता-हास अतिक्रियाशील विकार

Ans- 4 

15. Following are the examples of developmental disorder, except

निम्नलिखित में से कौन-सा विकासात्मक विकार का उदाहरण नहीं है?

(1) आत्मविमोह (Autism)

(2) प्रमस्तिष्क घात (Cerebral palsy)

(3) पर अभिघातज तनाव (Post-traumatic stress)

(4) न्यून अवधान सक्रिय विकार (Attention deficit hyperactivity disorder)

Ans- 3

Read More:

CTET 2022: सीडीपी कि ऐसे सवाल जो, सीटेट के आने वाले फेस में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

CTET 2022: हावर्ड गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत से सीटेट परीक्षा में लगातार पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए सीडीपी (CDP Question Based on Learning Disability) के सवालों का अध्ययन किया CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment