Site icon ExamBaaz

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने कब तक भर सकते है फ़ार्म

Representational Image (File Photo)

Class 10 12 Exams 2023

Spread the love

CBSE Exam Form 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी महीने में किया जाएगा. सीबीएसई द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले प्राइवेट छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 सितंबर 2023 से शुरू कर दी गई है. कक्षा दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले प्राइवेट छात्र-छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

कितना देना होगा शुल्क?

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को प्रति विषय ₹300 शुल्क देना होगा एवं पांच विषयों के लिए छात्रों को 1500 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा इसके अलावा कंपार्टमेंट, एडिशनल और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को ₹300 और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए ₹150 देने होंगे.

कंपार्टमेंट या फेल हुए छात्र भी भर सकेंगे फॉर्म

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सभी छात्र जिन्हें कंपार्टमेंट आया था या जो  छात्र विगत परीक्षाओं में फेल हुए थे वह इस आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं इसके अलावा ऐसे सभी छात्र जो अपनी परफॉर्मेंस में सुधार करना चाहते हैं या फिर एडीशनल सब्जेक्ट के साथ परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के प्राइवेट फॉर्म को भर सकते हैं. आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को पिछले वर्ष की परीक्षा की मार्कशीट या सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी.

कब तक  भर सकते हैं फार्म

सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्राइवेट फॉर्म आवेदन तिथि 13 सितंबर से 11 अक्टूबर 2023 तक रखी गई है. इसके अलावा 19 अक्टूबर 2023 तक लेट फीस के साथ आवेदन फॉर्म जमा किए जा सकते हैं. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए छात्रों को  सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट  विजिट कर लेना चाहिए.

Read More:

CTET Cutoff 2023: जानें इस बार कितना रहेगा कटऑफ़, कैसे मिलेगी शिक्षक की नौकरी?


Spread the love
Exit mobile version